Mahakumbh 2025 Latest Updates: कैसे जाएंगे कुंभ नहाने? लोगों का हुआ बुरा हाल
Mahakumbh 2025 Latest Updates: कैसे जाएंगे कुंभ नहाने? लोगों का हुआ बुरा हाल

Mahakumbh 2025 Latest Updates: महाकुंभ की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार वहां पर इतना भयंकर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है कि श्रद्धालुओं की हालत बुरी है। ना कोई गाड़ी निकल पा रही है और ना ही किसी को कन्वेंस मिल रहा है। पिछले तीन दिनों में 15 लाख वाहन महाकुंभ नगरी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते रविवार को महाकुंभ में डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 

अभी Mahakumbh 2025 का माघी पूर्णिमा का स्नान है बाकी

इस जन सैलाब को संभालने में प्रशासन के भी पसीने छूट चुके हैं। अभी 12 फरवरी को होने वाला माघ पूर्णिमा स्नान बाकी है। उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार तक के जिलों में जाम और अव्यवस्था देखी जा सकती है। संगम में तो तिल रखने की जगह नहीं है। एक डुबकी लगाने की हसरत में लोग मौत को न्योता देते नजर आ रहे हैं। गंगा के घाटों पर अनवरत सैलाब बह रहा है। पैदल चलकर लोग निहाल हुए जा रहे हैं। 

Mahakumbh 2025 Latest Updates: 30 से 40 किलोमीटर चलना पड़ रहा है पैदल

ये भी पढ़े: AI Summit की शुरुआत होगी आज, इन चीजो पर होगी दुनिया की नज़र

प्रयागराज शहर के अंदर जाम की स्थिति ऐसी है कि लोगों को 30 से 40 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही करनी पड़ रही है। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है 12 फरवरी को Mahakumbh 2025 माघी पूर्णिमा का स्नान है, देखना ये है कि पुलिस प्रशासन इसके संबंध में क्या व्यवस्था करता है? आपको बता दे 29 जनवरी को जब मौनी अमावस्या पर भगदड़ मची थी उसके बाद महाकुंभ में अचानक भीड़ कम हो गई थी। इतना ही बसंत पंचमी के शाही स्नान के दौरान भी भीड़ नही थी लेकिन 5 फरवरी की रात से महाकुंभ में भीड़ बढ़ने लगी। 7 फरवरी को ये स्थिति हो गई कि प्रयागराज से जुड़ने वाले सातों मार्ग जाम की वजह से चोक हो गए और परेशानी तब बढ़ गई जब महाकुंभ नगर में भीड़ रुकने का नाम ही नहीं ले रही। शहर के अंदर ये नौबत आ गई है कि लोग गाड़ियों से चल भी नहीं पा रहे। 

Mahakumbh 2025 Latest Updates: ट्रैफिक जाम से लोग हुए परेशान

महाकुंभ में भक्तों की भीड़ ऐसी उमड़ पड़ी है कि प्रशासन के भी हाल खस्ता होते नजर आ रहे हैं। Mahakumbh 2025 Traffic Update के अनुसार मध्य प्रदेश से जो सड़क Prayagraj की ओर जाती है उस पर इस कदर जाम है कि लोग हिल भी नहीं पा रहे हैं। पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है कि प्रयागराज ना जाएं लेकिन श्रद्धालुजन अपनी जान की फिक्र ना करते हुए संगम स्नान करने जा रहे हैं। आलम इतना भयानक है कि लखनऊ से प्रयागराज पहुंचने में 2 से 3 घंटे की बजाय 10 से 12 घंटे लग रहे हैं। 

भाजा संगठन करेगा सरकार की मदद

Mahakumbh 2025 Latest Updates: महाकुंभ में अवस्था इतनी बढ़ चुकी है कि ट्रैफिक को कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं। अब भाजा संगठन सरकार की मदद करने आगे आया है। संगठन के महामंत्री B L संतोष ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रशासन और सरकार का पूरा सहयोग करें ताकि प्रशासन को पूरी तरह से मदद मिलती रहे। 

राजनीति का खेल हुआ चालू

जहां एक तरफ प्रयागराज में भारी जाम के चलते आम जनता परेशान है वहीं राजनीति का खेल चालू हो चुका है अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ जो बयान दिया था उस पर पलट वार करते हुए सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक पोस्ट शेयर किया जिस पर ये लिखा कि “महाकुंभ को लेकर विवाद करना बंद कीजिए। श्रद्धालु जन आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ता दिन रात श्रद्धालु की सेवा में जुटे हुए हैं। आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा ही दिखा सकती है। इस तरह के बयान बाजी करके आप अपनी संकीर्ण सोच दिखा रहे हैं।” 

ये भी पढ़े: Box Office Collection Report: देवा से लेकर स्काईफोर्स तक, ये फ़िल्में Box Office पर कर रही हैं तगड़ी कमाई

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *