Dharmendra Death News सुनते ही उनके फैंस के ऊपर मानो गमों का पहाड़ टूट गया हो, दोपहर करीब 1:00 बजे धर्मेंद्र के घर के बाहर एंबुलेंस पहुंचती है, उसके बाद घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी जाती है और 1:10 पर सामने आती है धर्मेंद्र की निधन की खबर। दोपहर 3:00 बजे धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन हो गए लेकिन उनकी फिल्में, उनकी एक्टिंग और उनका अंदाज हमेशा अमर रहेगा। कुछ इस तरह रहा था धर्मेंद्र का फिल्मी सफर-
Dharmendra बने पंजाब के पहलवान से बॉलीवुड के एक्टर
बॉलीवुड की चमक दमक वाली दुनिया से अलग थी पहलवान धर्मेंद्र की दुनिया। जब वो कम उम्र के थे तो अपने गांव के अखाड़े में पहलवानी करते और बड़े-बड़े सपने देखते। बात 1958 की है जब फिल्मफेयर के न्यू टैलेंट हंट के साधारण से विज्ञापन ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने मलेरकोटा में एक फोटो खिंचवाई और ये जाट पहलवान लड़का अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई पहुंचा। उन्होंने 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
इन फिल्मों से चमका Dharmendra का कैरियर
धर्मेंद्र की डेब्यू फिल्म एक साधारण फिल्म रही उसके बाद 1961 में आई शोला और शबनम, जिसने कमाल कर दिया और उनके करियर को बुलंदी तक पहुंचा दिया। उसके बाद बंदिनी और अनपढ़ जैसी फिल्मो ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए। 1960 का दशक धर्मेंद्र के लिए एक रोमांटिक दौर था वो मैटिनी आइडल बने। फूल और पत्थर हो या हकीकत मिलन की बेला हो या ममता उनका किरदार हर फिल्म में दिल को छू लेने वाला था।
वर्सेटाइल एक्टर थे Dharmendra
Dharmendra को versatile एक्टर के रूप में जाना जाता था रोमांटिक फिल्में करना हो या एक्शन की फिल्में बॉलीवुड की हर डिमांड को उन्होंने पूरा किया है। 1970 के दशक में धर्मेंद्र एक्शन किंग के नाम से जाने जाते थे। शोले की फिल्में उन्होंने जो एक्शन किया वो वाकई में कमाल था। जय और वीरू की जोड़ी को कौन नहीं जानता होगा। अमिताभ बच्चन के साथ उनके मजाक सदियों तक गूंजते रहेंगे।
Dharmendra Death News पर हेमा की आंख हुई नम
Dharmendra-Hema न सिर्फ रील लाइफ में हिट कपल थे बल्कि रियल लाइफ मे भी उनकी जोड़ी कमाल की थी। धर्मेंद्र ने हमेशा अपने दिल की सुनी और समाज की विरोध में जाकर उन्होंने हेमा से शादी की। दोनों की जोड़ी बहुत ही अंडरस्टैंडिंग थी, आज जब 89 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया तो हेमा की आंखें नम नजर आई। 45 साल बाद दोनों का साथ छूटा। शमशान घाट पर हेमा के साथ-साथ उनकी बेटी ईशा देओल भी काफी इमोशनल नजर आई।
आज भले ही धर्मेंद्र हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी मुस्कुराहट, उनकी फिल्में, उनका अंदाज हमेशा याद किया जाता रहेगा। आज भले ही जय और वीरू की जोड़ी टूट गई हो लेकिन “ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे” का गाना अमर रहेगा।
