New Aadhar App: आधार कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर!! सरकार की तरफ से Aadhar Card को और भी ज्यादा सुरक्षित और डिजिटल बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। Digital Aadhar App की लांचिंग हो गई है और अब जरूरत नहीं होगी अपने साथ आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी रखने की। अब आपके फोन मे हमेशा रहेगा आधार कार्ड। New Aadhar App में आधार वेरिफिकेशन अब हो गया है बहुत आसान। बस एक QR code स्कैन करना है और सारी डिटेल्स सामने। ये APP इतने काम का है कि अब आप एक साथ 5 परिवार के सदस्यों के आधार प्रोफाइल इस App पर सेव कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स-

New Aadhar App है बड़े काम का

न्यू आधार एप के बारे में यूआईडीएआई की अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आधार का नया एप ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन की सुविधा के साथ लॉन्च हो रहा है यानि अब आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी और यूजर्स जरूरी डीटेल्स बिना इंटरनेट के भी शेयर कर सकते हैं। अब इस ऐप के जरिए ऑफलाइन फेस वेरिफिकेशन आसानी से किया जा सकेगा।

Privacy First System है कमाल का

New Aadhar App की सबसे बड़ी खासियत कि इस ऐप में प्राइवेसी-फर्स्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, यानि अब पूरी डिटेल्स की जगह यूजर्स सिर्फ आवश्यक डिटेल्स ही शेयर कर पाएंगे। सिलेक्टिव डिटेल्स को  सिलेक्टिव डिस्क्लोजर फीचर के तहत शेयर किया जा सकता है।

अब रोजमर्रा का काम होगा झट से चुटकियों मे

UIDAI के अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार New Aadhar App के जरिए होटल चेक-इन बिना hardcopy अधरकार्ड के किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस ऐप के माध्यम से बहुत से काम आसान हो जायेगे, जैसे कि-

  • रेजिडेंशियल सोसाइटी में एंट्री अब आसानी से की जा सकती है।
  • किसी भी इवेंट में प्रवेश करने के लिए अब आधार कार्ड साथ ले जाने की जरूरत नहीं है।
  • इस APP मे क्यूआर कोड से अधिक तेजी से वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

पेपर से डिजिटल तक का सफर रहा कमाल का

वर्ष 2009 आधार कार्ड की अद्भुत पहल की गई थी, उस समय इस सुविधा के जरिए यूजर्स की डिटेल्स आधार नंबर के जरिए निकाल ली जाती थी। आधार कार्ड का इस्तेमाल आज भारत में लगभग 1.3 अरब (130 करोड़) से ज्यादा कर रहे हैं। आज आधार हमारे जीवन का एक अमूल्य हिस्सा बन चुका है। पेपर कार्ड से लेकर डिजिटलाइजेशन तक का सफर काफी सफलताओ से भरा रहा। mAadhaar App के जरिए बहुत से जरूरी काम आसानी से निपटाए जा सकते थे, अब सरकार ने इसे पूरी तरह डिजिटल कर दिया है। UIDAI की ये पहल वास्तव मे सराहनीय है, ये कदम अब नागरिकों की पहचान को और भी सुरक्षित बनाएगा।