iPhone खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हो सकती है महत्वपूर्ण। आईफोन 15 अब आ गया है आपके बजट में। जी हां! ये फोन 1 नहीं 2 नहीं बिल बल्कि 28,910 रूपये सस्ता मिल रहा है, यानि अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप आईफोन को सस्ती कीमतों पर खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं आईफोन 15 की इस डील (iPhone 15 Deal) के बारे में पूरी डिटेल्स: 

iPhone 15 की अमेजिंग डील 

आईफोन 15 की जिस पैसा वसूल डील की हम बात कर रहे हैं, आप उसका फायदा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से उठा सकते हैं। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 79,900 रूपये थी लेकिन अब ये फोन अपने ओरिजिनल प्राइस से पूरे 28,910 रूपये सस्ता हो गया है।

iPhone 15 Discount के बाद प्राइस 

Amazon Official E-commerce Website पर आईफोन 50 के मॉडल की कीमत 50,990 रुपए है। इसकी कीमत में आप आईफोन का ग्रीन कलर वेरिएंट खरीद सकते हैं। बाकी सभी कलर वेरिएंट की कीमत 51,990 रुपए है। लॉन्च प्राइस की तुलना में ये फोन काफी सस्ता हो गया है। इतना ही नहीं अमेजॉन पर 48,200 रुपए तक के एक्सचेंज बोनस की भी पेशकश की गई है।

iPhone 15 के Specifications 

आईफोन 15 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें न सिर्फ ग्लास रियर पैनल दिया गया है बल्कि इसका फ्रेम स्लीक अल्युमिनियम का है। इसे ip68 की रेटिंग मिली है यानि कि ये फोन वाटरप्रूफ है।

इसकी स्क्रीन 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आती है, जिसका रिफ्रेश रेट है 60 HZ, यानि इस फोन में आपको मिलेगा बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस। 

iPhone 15 Storage and  Camera Capacity

स्टोरेज कैपेसिटी की बात कर तो इस फोन को 512 GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है यानि आप इस स्मार्टफोन में बड़ी-बड़ी फाइल्स आसानी से सेव कर सकते हैं। iPhone 15 में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। इसका मेन कैमरा है 48 मेगापिक्सल का जो 12 मेगापिक्सल के लेंस के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाएगा। यानि आप इस स्मार्टफोन से बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं।

तो अगर आप भी आईफोन के दीवाने हैं तो सस्ती कीमतों पर घर ले आए iPhone 15 क्योंकि ऐसी डील कभी नहीं मिलेगी।