Tere Ishq Mein Review: अगर आप भी इस Weekend मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तो तेरे इश्क में (Tere Ishq Mein) आपके लिए हो सकती है एक बेहतरीन एंटरटेनिंग फिल्म। आज यानि 28 नवंबर को ये फिल्म थिएटर में रिलीज हो गई है। लंबे समय बाद धनुष और कृति सेनन (Dhanush-Kriti Senon Movie Tere Ishq Mein) की फिल्म थिएटर में आ चुकी है और सोशल मीडिया पर इसे काफी पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं।
Tere Ishq Mein Review: दर्शकों पर छाया धनुष और क्रती की जोड़ी का जादू
Tere Ishq Mein Release Date का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था, जो अब खत्म हो चुका है। Tere Ishq Mein Release के बाद से जमकर तारीफ़े बटोर रही है। Tere Ishq Mein Review काफी पॉजिटिव हैं। क्रिटिक्स का मानना है कि ये फिल्म 2025 की सबसे एंटरटेनिंग फिल्म बन सकती है। Tere Ishq Mein Movie Songs को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ए आर रहमान के संगीत का जादू हर किसी पर चल गया है। Social Media प्लेटफार्म X पर Tere Ishq Mein Review काफी पॉजिटिव हैं।
Tere Ishq Mein Ratings
28 नवंबर को तेरे इश्क में थियेंटर में रिलीज हो चुकी है। रिलीज होने के बाद अभी तक फिल्म को 3.5 स्टार की रेटिंग दी गई है। यूजर्स इस फिल्म को लेकर तरह-तरह के रिव्यूज दे रहे हैं। कीर्ति और धनुष की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी है और Tere Ishq Mein Story भी बहुत जबरदस्त है। आपको बता दे इसका निर्देशन किया है आनंद एल रॉय ने, इसका स्क्रीन प्ले हिमांशु शर्मा द्वारा लिखा गया है। इसके प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार, भूषण कुमार और आनंद एल रॉय हैं। फिल्म के बोल का क्रेडिट जाता है इरशाद कामिल को और इसका म्यूजिक तैयार किया है ए आर रहमान ने ।
Best Emotional Love Story Tere Ishq Mein
सोशल मीडिया पर यूजर्स के एक से बढ़कर एक रिव्यू आ रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि Tere Ishq Mein 2025 की बेहतरीन इमोशनल लव स्टोरी है,वोजिसमें कई Seens रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। कुछ यूजर्स तो धनुष और क्रति सेनन के करियर की बेस्ट फिल्म करार दे रहे हैं। इस फिल्म का क्लाइमेक्स काफी जानदार है।
क्लाइमेक्स के बारे में कृति सेनन ने भी टाइम्स आफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्री क्लाइमैक्स और क्लाइमेक्स में बहुत ही इंटेंस और लॉन्ग सीन्स थे जो 5 दिनों की शूटिंग के बाद खत्म हो पाए, ये सीन्स काफी थका देने वाले थे।
तो अगर अभी तक आपने नहीं देखी है तेरे इश्क में तो जरूर देखिए क्योंकि आपको इसमें मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट।
