India Post Employees का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एम्पलाई ट्रेन के डिब्बे से पार्सल उठाता है और सीधा रेलवे ट्रैक पर फेंक देता है। दरअसल ये घटना उसे समय की है जब एक आदमी ने अपने सामने देखा कि इंडिया पोस्ट एम्पलाई एक एक करके पार्सल के पैकेज ट्रैक पर फेंक रहे हैं। ऐसे में ही उसे आदमी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया:
India Post Employees Viral Video
India Post Employees की ये हरकत वाकई में इंडियन पोस्ट ऑफिस को शक के कटघरे में खड़ा करती है। पार्सल के साथ इतनी लापरवाही बरतना अच्छी बात नहीं है क्योंकि पार्सल इंपॉर्टेंट भी हो सकते हैं। किसी के प्यार भरे संदेश हो सकते हैं या किसी का इंपॉर्टेंट सामान भी हो सकता हैं। देखिए India Post Employees Social Media Viral Video:
वीडियो देखने के बाद वाकई में हैरानी हो रही है कि हम उस इंडिया पोस्ट पर विश्वास करते हैं जो ये दावा करता है कि हर पार्सल की सुरक्षा के लिए वो प्रतिबद्ध है और ये वीडियो देखने के बाद उनकी प्रतिबद्धता पर शक होता है।
क्या India Post करेगा कार्यवाही?
वीडियो बनाने वाले यूज़र ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि पार्सल की इस तरह की देखभाल! वाह इंडिया पोस्ट। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग गुस्सा करते हुए कमेंट करने लगे। इतना नहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि ये वीडियो फेसबुक पर इतना शेयर करें कि रेलवे के ऊपर कार्यवाही की जाए।
कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास हमारा सामान टूटा हुआ आता है और ये वीडियो देने के बाद इसका कारण भी समझ में आता है। जब पार्सल की हैंडलिंग इस तरह से होगी तो सामान का क्या हाल होगा ये समझ आ जा सकता है।
वीडियो में चौकाया यूजर्स को
India Post Social Media Viral देखते ही यूजर्स चौंक उठे वीडियो में दिखाया जा रहा है कि किस तरह से लोग रेल प्लेटफार्म पर रख पार्सल को उठा उठा कर बुरी तरह से दूसरे प्लेटफार्म पर फेक रहे हैं। इस घटना और वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Viral MMS Video Fact Check: 19 मिनट के इस वीडियो ने लगा दी सोशल मीडिया पर आग, जन्नत पर आई मुसीबत
Viral video पर Indiapost_DOP की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। इतना ही नहीं वीडियो की घटना पर गहरा खेद भी जताया हैं। इसके साथ-साथ पीएमजी प्रयागराज की तरफ से भी प्रतिक्रियाआई है इसमें ये लिखा गया है कि जिन लोगों ने भी डाक बैगों की गलत हैडिंग की है उन्हें हटा दिया गया है और सुपरवाइजर के खिलाफ भी लापरवाही बरतने की वजह से कार्यवाही शुरू की जा रही है।
लखनऊ डीआरएम ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है और लिखा है कि ये आरएमएस के पैकेज है और भारतीय डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा इन्हें संभाला जाता है। इतना ही नहीं अधिकारियों को संबंधित आरएमएस के लिए सुधारात्मक कार्रवाई की सलाह दी जा रही है।
