Motorola कंपनी की तरफ से इसके ब्रांड न्यू स्मार्टफोन पर 1 नहीं 2 नहीं बल्कि पूरा 23% का डिस्काउंट मिल रहा है, फीचर्स ऐसे की दंग रह जाएंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं Motorola G85 Smartphone की जिसे आप काफी सस्ते में कर सकते हैं। आईए जानते हैं इस फोन के लेटेस्ट फीचर्स और डिस्काउंटेड प्राइस की डिटेल्स:
Motorola G85 Smartphone Discount Offer
Motorola G85 Smartphone पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन 15,999 रुपए में लिस्टेड है। इस फोन पर ₹5000 का तगड़ा डिस्काउंट मिल गया है। जब ये फोन लॉन्च किया गया था तो इसकी शुरुआती कीमत थी ₹20,999। इतना ही नहीं आप इस फोन पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Visit कर सकते हैं।
Amazing Features से लैस है Motorola G85 5G Smartphone
मोटोरोला g85 5G स्मार्टफोन की फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में आपको 6.67 इंच की 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्पले देखने को मिल जाएगी जिसका रिफ्रेश रेट है 120 Hz। ये डिस्प्ले 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली है।
खरीदे डिफरेंट कलर और स्टोरेज वेरिएंट
Motorola G85 5G स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट की बात करें तो इस कंपनी की तरफ से चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है-अर्बन ग्रे, कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन और विवा मजेंटा।
ये फोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। वेरिएंट की हिसाब से प्राइस में भिन्नता देखी जा सकती है।
Motorola G85 5G Smartphone Camera
मोटोरोला g85 5G स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। इस फोन के रियर साइड में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा। सेल्फी और वीडियो के लिए कंपनी की तरफ से इसमें 32MP का कैमरा का इस्तेमाल किया गया है।
Battery Capacity
Motorola G85 5G Smartphone की बैट्री कैपेसिटी की बात कर तो कंपनी की तरफ से इसमें 5000 mAH की दमदार बैटरी दी गई है जो long lasting back-up के साथ आती है। बैटरी के साथ मिलता है 33 W का USB Type-c चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम।
Motorola G85 5G का प्रोसेसर है तगड़ा
यदि आप मल्टी टास्किंग के लिए फोन खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला g85 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि कंपनी की तरफ से इसमें Qualcomm Snapdragon 6S Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है, जो एक साथ कई टास्क करने में इस फोन को बनता है सक्षम।
ये भी पढ़ें: Motorola Edge 70 Ultra: लांचिंग से पहले फीचर्स हुए लीक, दमदार कैमरा और कीमत होगी बस इतनी
Main Specifications Motoroal G85 5G
- Internal Storage: 8 GB RAM | 128 GB ROM, 12 GB RAM | 256 GB ROM
- Display: 16.94 cm (6.67 inch) Full HD+ Display
- Rear Camera: 50MP + 8MP |
- Front Camera: 32MP
- Battery Capacity: 5000 mAh
- Processor Capacity: 6s Gen 3 Processor
