Tere Ishq Mein
WhatsApp Group Join Now

Tere Ishq Mein: भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में तेरे इश्क में का जादू सर चढ़कर बोल रहा है अब तक फिल्म नहीं करोड़ों की कमाई कर ली है। हर एक दिन फिल्म के लिए एक बेहतरीन दिन बनकर आ रहा है। धनुष के फैंस को उनकी नई फिल्म काफी पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर काफी सारे रिव्यूज भी शेयर किया जा रहे हैं। लेकिन आज हम आपके लिए ढूँढ के लाएं हैं कुछ ऐसी वजहे, जिसकरे चलते आपको ये मूवी भूलकर भी नहीं देखनी चाहिए पर न आपका वीकेंड भी बर्बाद हो सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आखिर आपको क्यों नहीं देखनी चाहिए तेरे इश्क में?

Tere Ishq Mein की दिल्ली वाली आशिकी 

तेरे इश्क में मूवी (Tere Ishq Mein) भले ही कमाल कर रही हो लेकिन आपको इसमें दिखेगी दिल्ली वाली आशिकी। एक ऐसे आशिक की कहानी जो अपनी मासूका के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहता है। वो किसी की जान भी ले सकता है। ये एक इमोशनल प्रेम कहानी है, जो धनुष और कृति के इर्द गिर्द घूमती हैं, इसमें दोनों ही इंटेंट लुक में नजर आते हैं। तो अगर आपको इमोशनल मूवीज नहीं पसंद है तो तेरे इश्क में आपके लिए मनी वेस्ट फ़िल्म होगी। जिन लोगों को इमोशनल और टॉक्सिक लव स्टोरीस पसंद है वो इस फ़िल्म को जरूर देखें। 

दिखेगा Toxic romance 

अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये रोमांटिक मूवी है तो मैं आपको बता दूं कि “तेरे इश्क में” आपको रोमांस तो देखने को मिलेगा लेकिन टॉक्सिक वाला रोमांस। कैसे धनुष कृति के प्यार में दीवाना हो जाता है और दीवानगी की हर हद पार करने पर उतारू हो जाता है। अगर आप यह सोचकर मूवी देखने जा रहे हैं कि आपको हर जगह गिटार बजते नजर आएंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। फिल्म में बहुत ही मारधाड़ और खून खराबा भी दिखाया गया है।

ये भी पढे: Dhurandhar Flop or Hit? आ गए 1st Day Reviews, क्या होगी Superhit या होगी धड़ाम?

यदि आप इस वीकेंड कॉमेडी मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तेरे इश्क में आपकी टाइप की मूवी नहीं है। कॉमेडी मूवी फैंस को ये फ़िल्म काफी बोरिंग लग सकती है क्योंकि इस फ़ल्म में कहीं भी कॉमेडी सीन्स नहीं है। Tere Ishq Mein  में आपको इंटेंस रोमांस के साथ-साथ धनुष कृति की कमाल की एक्टिंग भी नजर आएगी। कैसे दोनों को एक दूसरे से प्यार होता है और कैसे दोनों एक दूसरे से दूर भागते हैं। इस फिल्म में आपको कॉमेडी दूर-दूर तक नजर नहीं आएगी आप खुद ही देख लीजिए दर्शकों के रिव्यूज:

Tere Ishq Mein एक फैमिली मूवी नहीं है। इसमें बहुत से रो देने वाले सींस है। साथ ही इसमें इंटेंस लव सीन से भी देखने को मिलते हैं, जिन्हे फैमिली के साथ देखना बड़ा ही ऑकवर्ड फील होता है। तो अगर आप अपने फ़्रेंड्स या कपल के साथ मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए Tere Ishq Mein। ये मूवी वाकई मे 2025 की हिट मूवीज मे से एक हो सकती है। 

पहले इस मूवी का कंपेरिजन राँझना से किया जा रहा था लेकिन मूवी देखने के बाद ये फ़ील होता है कि ये मूवी दूर दूर तक राँझना मूवी से नहीं कंपेयर की जा सकती है, क्योंकि इसमे Two Sided Love Story दिखाई गई है। फ़िल्म के कहानी काफी दमदार हैं, और धनुष और कृति की एक्टिंग ने तो फ़िल्म में चार चाँद लगा दिये हैं। क टॉक्सिक लव स्टोरी जिससे तंग आकर कृति अपने बॉयफ्रेंड धनुष को छोड़ने का फैसला लेती है। फ़िल्म में बहुत ही ट्विस्टि एण्ड टर्न देखने को मिलते हैं।