Sydney Bondi Beach Attack Viral Video: चारों तरफ कोहराम और लोग अपनी जान बचाने की जी तोड़ कोशिश करते हुए। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि कैसे लोग अपनी और अपने बच्चों की जान बचाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं और गोलियों की तड़तड़ाहट और चीख पुकार की गूंज से दिल दहल जाता है।
Sydney Bondi Beach Attack Viral Video: चश्मदीद ने बताई दिल दहला देने वाली कहानी
सिडनी के बांडी बीच अटैक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की अफरा तफरी और चीख पुकार साफ तौर पर देखी और सुनी जा सकती है। बियांका भी हमले के वक्त वही बीच पर मौजूद थी वो बताती है कि सैकड़ो लोग हनुक्का का जश्न मना रहे थे और मामबत्तियां जलाई जा रही थी। खुशी का माहौल था कि तभी तेज आवाज आने लगती है। पहले तो लगा कि लोग त्योहार मना रहे हैं और पटाखे फूट रहे हैं लेकिन जब ये देखा कि लोग इसी आवाज के बीच गिर रहे हैं और अपने बच्चों को बाहों में भरकर या जमीन पर घसीटते हुए अपनी जान बचा रहे हैं, तो सारा माजरा समझ में आ गया।
Sydney Bondi Beach Attack Viral Video, जश्न बदला मातम में
हनुक्का का जश्न इस तरह से मातम में बदल जाएगा शायद ही किसी ने सोचा हो। समुद्र तट पर मौजूद हजारों लोगों के बीच अचानक से गोलीबारी शुरू हुई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस गोलीबारी में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है,(Sydney Bondi Beach Attack Viral Video) बल्कि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी है। पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार भी कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया का सबसे सुरक्षित माने जाने वाला Bondi बीच में जो आज घटना घटी वो जिंदगी भर वहां मौजूद हर एक शख्स को याद रहेगी।
ये भी पढ़ें: Shocking News: Rob Reiner और पत्नी Michele की Mysterious Death, मौत या हत्या?
युवक ने दिखाई जांबाजी:
कहते हैं डर आपको तब तक ही डरा सकता है जब तक आप डरते हो। जब आप डरना बंद कर देते हो तो डर भी आपको नहीं डरा सकता। इस कहावत को एक युवक ने सिडनी में सच कर दिखाया जब उसने बड़ी ही बहादुरी से शूटर के ऊपर ही बंदूक तान दी।
Viral Video में देखा जा सकता है कि ब्लैक टी-शर्ट में एक शूटर हाथ में बंदूक लिए धड़ाधड़ गोलीबारी कर रहा था और उसके आसपास भगदड़ मची थी, लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे लेकिन अगले ही पल एक सफेद टी शर्ट में पहने व्यक्ति ने अचानक शूटर की ओर बढ़कर उसकी बंदूक छीन ली और शूटर पर तान दी। तभी शूटर पीछे हटने को मजबूर हो जाता है हालांकि दूसरा साथी दूसरी ओर से फायरिंग कर रहा होता है।
दुःखद है घटना- ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने व्यक्त किया शोक
Sydney Bondi Beach Attack पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है की Bondi बीच का दृश्य बेहद ही चौंकाने वाला और पीड़ा देने वाला है। वो लगातार ऑस्ट्रेलिया फेडरल पुलिस कमिश्नर और न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर के संपर्क में है और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्दी स्थिति पूरी तरह नियंत्रित कर ली जाएगी।
