Reliance Jio Happy New Year Plan 2026
WhatsApp Group Join Now

Reliance Jio Happy New Year Plan 2026: रिलायंस जिओ की तरफ से यूजर्स को खुश करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। इस न्यू ईयर यूजर्स को रिलायंस जिओ एक अनोखा तोहफा देने जा रहा है। जी हां! कंपनी की तरफ से प्रीपेड ग्राहकों के लिए Happy New Year Plan की घोषणा की जा चुकी है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। इस प्लान में बहुत कुछ मिलने वाला है, आईए जानते हैं डीटेल्स:

Reliance Jio Happy New Year Plan 2026 की कीमत और बेनिफिट्स 

Reliance telecom operator की ऑफिशियल वेबसाइट पर तीन नए रिचार्ज प्लान देखे जा सकते हैं जिसमें OTT एक्सेस, AI सर्विसेज, डाटा पैक और ईयरली प्लान जैसे बेनिफिट शामिल है। बात करें हैप्पी न्यू ईयर प्लान के हीरो रिचार्ज की तो उसकी कीमत है ₹500, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको 2GB Data और 5G अनलिमिटेड एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं इसमें आप रोजाना 100SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection: 11वे दिन भी कमाई का रिकॉर्ड, Sanju और PK हुई ढेर, हुई Unstoppable

Reliance Jio Happy New Year Plan 2026 में उठाए Gemini Pro की Service का फायदा 

Reliance Jio Happy New Year Plan 2026 में एक ₹500 का प्लान शामिल है जिसमें यूजर्स को डिस्कवरी प्लस प्लैनेट मराठी होइचोई चौपाल जिओ ए क्लाउड जैसे जिंदा स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Tech Market का नया बादशाह OnePlus 15R इस दिन होगा लॉन्च, 8300 mAh की Powerful बैटरी और जबरदस्त फीचर्स

अगर आप हैप्पी न्यू ईयर प्लान (Reliance Jio Happy New Year Plan 2026) लेते हैं तो इसमें आपको 18 महीने का गूगल gemini प्रो प्लान फ्री में ऑफर किया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 35,100 रुपए वाले gemini प्रो प्लान का फायदा आप फ्री में फायदा उठा सकते हैं। इसका फायदा लेने के लिए आपको 349 रूपये या इससे ज्यादा वाले एक्टिव अनलिमिटेड 5G प्लान का रिचार्ज करना जरूरी है। Gemini प्रो प्लान सिर्फ 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के यूजर्स के लिए ही दिया गया है।

मिलेगा 50Gb क्लाउड स्टोरेज का फायदा 

Gemini प्रो प्लान के तहत आपको 50gb जिओ AI क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त में मिल रहा है। इतना ही नहीं अगर आप नया कनेक्शन लेते हैं तो आपके पूरे 2 महीने का फ्री जिओ होम ट्रायल भी दिया जा रहा है।

Jio Flexi Plan 

Reliance Jio Happy New Year Plan 2026 के तहत एक फ्लेक्सी प्लान भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत है 103 रुपए, इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है और उसमें 5gb Data की सुविधा का लाभ यूजर को दिया जा रहा है। इतना ही नहीं आप अपनी जरूरत की मुताबिक कस्टमर OTT बंडल भी चुन सकते हैं, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म में शामिल है जिओ सिनेमा, सोनी लिव, zee5, फ़ैनकोड, डिस्कवरी प्लस, लॉयंसगेट, सुन एनएक्सटी, होइचोई, कांचा लंका आदि।

ये भी पढ़ें: UP Government Education Scheme; बेटियां पड़ेगी तभी बनेगी, अब कक्षा 1 से ग्रेजुएशन तक सरकार उठाएगी पढ़ाई का खर्चा, जाने योजना की डिटेल्स