Dhurandhar Box Office Collection
WhatsApp Group Join Now

Dhurandhar Box Office Collection: धुरंधर रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं लेकिन इसकी स्पीड थमने का नाम ही नहीं ले रही। रणवीर सिंह की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन चुकी है और ये ठान चुकी है कि 2025 में सब पर राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आदित्य धर का डायरेक्शन वाकई में कमाल का है।  बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में अपनी जबर्दस्त पकड़ बनाई हुई है, इसके दूसरे वीकेंड में इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया है और इसने सोमवार के चैलेंज को भी आसानी से पार कर लिया। 

कितना रहा Dhurandhar Box Office Collection

Dhurandhar Box Office Collection की बात करें तो Sacnilk Data के अनुसार भारत में ये फिल्म जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही है। दूसरे हफ्ते के सोमवार को इसने नए कलेक्शन के साथ-साथ नया रिकॉर्ड बनाया।

ये भी पढ़ें: Bollywood News: “छोटी ऐश्वर्या” के नाम से फेमस हुई ये एक्ट्रेस, ब्लैक कलर के गाउन में देखिए Bold Pictures

12वे दिन की बात करें तो धुरंधर ने दूसरे सप्ताह के सोमवार को कल 29 करोड रुपए की कमाई की यानि उसने पहले दिन की परफॉर्मेंस को भी काफी पीछे छोड़ दिया। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसके पहले दिन की कमाई थी 28 करोड रुपए जो किसी भी नई फिल्म के लिए काफी अच्छी कमाई है। धुरंधर इस समय सिनेमाघर में खूब धूम मचा रही है, अब तक इसका कुल कलेक्शन 381.48 करोड रुपए हो चुका है।

संजू और पीके के रिकॉर्ड को तोड़ा 

ऐसा लगता है कि धुरंधर ने यह ठान लिया है कि जितनी भी ब्लॉकबस्टर मूवी है उन सब के रिकॉर्ड को तोड़ना है। धुरंधर ने अब तक सबसे बेस्ट परफॉर्मर और तगड़ी कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों को पार कर दिया है। संजू जिसने कुल 342 करोड़ की कमाई की और पीके ने 341 करोड रुपए की कमाई की, इन दोनों ही फिल्मों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ चुकी है आदित्य धर की धुरंधर। इतना ही नहीं सैयारा के 330 करोड़ के कलेक्शन को भी पार कर लिया है धुरंधर (Dhurandhar Box Office Collection) ने। 

Dhurandhar है स्टार कास्ट 

तगड़ा Dhurandhar Box Office Collection तभी पॉसिबल था जब रणवीर सिंह जैसे स्टार कास्ट फिल्म में लिए जाए।  इस मूवी ने रणबीर ने हमजा का किरदार निभाया है, जो भारतीय जासूस है और वो पाकिस्तान इसलिए जाता है ताकि वो आईएसआई आतंकी नेटवर्क को खत्म कर सके। पाकिस्तान में उसे रहमान डकैत गैंग मिलता है जिसमें शामिल होकर वो घुसपैठ करता है। वाकई में रणबीर की एक्टिंग काफी शानदार है। चारों तरफ रणवीर सिंह, राकेश बेदी और अक्षय खन्ना के एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।

March में आयेगा 2nd पार्ट 

धुरंधर को इतनी तारीफ मिल रही है कि ये लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकेगी। ये वाकई में देखने लायक मूवी है तो अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो आपको इसे देखने के लिए थिएटर जरूर जाना होगा।

ऐसा माना जा रहा है की फिल्म का सीक्वल “Dhurandhar 2” 19 मार्च 2026 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा। फैंस को भी सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है, अब देखना यह है कि 2025 की तरह 2026 में धुरंधर 2 सिनेमाघरों पर राज कर पाती है या नहीं। Dhurandhar Box Office Collection के लिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक ये मूवी 400 करोड़ का आकडा पार कर लेगी।