IPL 2026 KKR Squad
WhatsApp Group Join Now

IPL 2026 KKR Squad: आईपीएल 2026 की नीलामी अब खत्म हो चुकी है। हर टीम ने अपनी अपनी पसंद का खिलाड़ी चुना और उस पर बोली लगाई। सबसे महंगा खिलाड़ी साबित हुए कैमरून ग्रीन जिन्हें KKR ने 25.2 करोड रुपए में खरीदा। आपको बता दें आईपीएल हिस्ट्री के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं कैमरून ग्रीन। आखिर ऐसी कौन सी खासियत है कैमरून में जिसके लिए KKR ने इतना महंगा सौदा कर डाला? चलिए जानते हैं:

IPL 2026 KKR Squad में शामिल हुए कैमरून 

कैमरून को आप केकेआर स्क्वाड (IPL 2026 KKR Squad) में शामिल कर लिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने उन्हें 25.2 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा, ये वास्तव में एक भारी भरकम राशि है। Camroon Green इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। कैमरून ग्रीन को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कड़ी जंग देखने को मिली और अंत में KKR ने बाजी मारी। आपको बता दे कैमरून ने अपने ही हम वतन खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्हें KKR ने आईपीएल 2024 में 24.75 करोड रुपए में खरीदा था।

कैमरून ग्रीन की खासियत 

सवाल उठता है कि आखिर KKR ने कैमरून ग्रीन को IPL 2026 KKR Squad में शामिल करने के लिए इतनी बड़ी बोली क्यों लगाई? तो हम आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया टीम के शानदार ऑलराउंड है कैमरून ग्रीन, उन्होंने अभी तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1634 रन बनाए हैं। इन टेस्ट मैचों में उन्होंने दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। बात करें उनकी Bowling की तो इन्होंने अपनी 34 मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं। इनका शानदार प्रदर्शन ही इन्हें अलग पहचान दिलाता है।

ये भी पढ़ें: RCB Squad IPL 2026: RCB की संभावित Playing XI देख फैंस हुए हैरान!

कैमरुन का आईपीएल सफर 

अभी तक कैमरून आईपीएल की दो सीजन में खेल चुके हैं वर्ष 2023 में उन्होंने मुंबई की तरफ से आईपीएल में अपना आगाज किया था। इस दौरान उन्होंने 16 मैच खेले और 452 रन बनाएं, इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई के लिए 6 विकेट भी चटकाए। वही 2024 में RCB की तरफ से खेले थे कैमरून ग्रीन, जिस दौरान उन्होंने 13 मैच खेले और 255 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी की हुनर से 10 विकेट भी चटकाए।

आखिर केकेआर ने क्यों खर्च की इतनी बड़ी रकम? 

जाहिर है आईपीएल 2025 में जीतने की होड़ हर टीम के बीच दिखाई देगी। आपको बता दें आंद्रे सेल को रिलीज करने के बाद KKR को IPL 2026 KKR Squad में मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाज की जरूरत थी, जो न सिर्फ आक्रामक होकर बल्लेबाजी कर सके बल्कि लॉन्ग टाइम तक क्रीज पर टिके रहकर रन बना सके और टीम को जीत दिला सके।

आपको बता दें कैमरून ग्रीन किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने का हुनर रखते हैं। इतना ही नहीं वो एक ऑलराउंडर है और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जो KKR टीम स्क्वाड को और भी ज्यादा मजबूत बनाएगी। यही वजह है कि IPL 2026 KKR Squad में कैमरून को शामिल करने के लिए इतनी बड़ी बोली लगानी पड़ी 

IPL 2026 KKR Squad

KKR की टीम में Retained and Buy प्लेयर्स शामिल है। KKR Full Team Squad की जानकारी के लिए आप official website पर क्लिक कर सकते हैं। केकेआर ने बहुत से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया है जिसकी डिटेल्स इस प्रकार से है-

KKR Retained Player List 

अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रोवमन पॉवेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक और वरुण चक्रवर्ती।

KKR Release Players List

आंद्रे रसेल, चेतन सकारिया, ऑनरिक नॉर्खिया, मोइन अली, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डि कॉक, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़, वेंकटेश अय्यर और  मयंक मार्कंडेय (मुंबई इंडियंस में ट्रेड किए गए)।

KKR Buy List

कैमरन ग्रीन (Rs 25.20 crore), फिन एलन (Rs 2 crore), मथिसा पथीराना (Rs 18 crore), तेजस्वी सिंह (Rs 3 crore), कार्तिक त्यागी (Rs 30 lakh), प्रशांत सोलंकी (Rs 30 lakh), राहुल त्रिपाठी (Rs 75 lakh), टिम सेफर्ट (Rs 1.5 crore), मुस्तफिजुर रहमान (Rs 9.2 crore), सार्थक रंजन (Rs 30 lakh), दक्ष कर्मा (Rs 30 lakh), रचिन रवींद्र (Rs 2 crore), और आकाश दीप (Rs 1 crore)