Harry Brook इस समय खबरों में छाएं हुएं हैं कारण है उनका IPL 2026 Auction में शामिल न होना। धुरंधर प्लेयर होने की वजह से आखिर क्यों नहीं शामिल हुए Harry Brook? ये सवाल हर किसी के मन में परेशानी पैदा कर रहा है, वो इंग्लैंड की शानदार खिलाड़ी हैं तो उन्हें आईपीएल में शामिल जरूर होना चाहिए, लेकिन IPL 2026 Auction में शामिल न होना वाकई में हैरान कर देने वाला है। आईए जानते हैं पूरा माजरा
Harry Brook पर लगा बैन
दुबई के अबू धाबी में होने वाले IPL 2026 Auction में Harry Brook नहीं दिखाई दिए। आपको बता दें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जब हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल(डीसी) ने खरीद लिया था तो उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया और इससे पहले वो आईपीएल 2024 से भी हटे थे जिस कारण बीसीसीआई ने New Rule के तहत उन पर कार्यवाही की और आईपीएल 2025 और आईपीएल 2026 के लिए बैन लगा दिया। आपको बता दे 2022 तक Harry Brook आईपीएल में बैन की वजह से नहीं खेल पाएंगे।
IPL 2025 में क्यों लिया नाम वापस
अब सवाल उठता है कि आईपीएल 2025 में नाम वापस क्यों लिया? आपको बता दें हैरी ब्रूक ने 2025 में होने वाले आईपीएल मैच से अपना नाम वापस लेने(Harry Brook ended Contract) की वजह बताई इंग्लैंड करियर पर ध्यान देना। दिल्ली कैपिटल के हाथों बिकने के बावजूद टूर्नामेंट में ना खेलने उनकी गैरजिम्मेदारी को दिखाता है। इतना ही नहीं Harry Brook ने 2024 में अपनी दादी की निधन की वजह से आईपीएल से नाम वापस ले लिया था, जिस वजह से नए नियमों के अनुसार उन पर बैन (Harry Brook Ban) लगाया गया।
क्या है BCCI का नियम?
आईपीएल 2025 के मेगा एक्शन से पहले बीसीसीआई की तरफ से कुछ नियम बनाए गए थे जैसे कि किसी विदेशी खिलाड़ी को मेगा एक्शन में शामिल होने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, यदि उसका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा तो वो अगले सीजन में होने वाले IPL Auction में शामिल नहीं हो पाएगा।
दूसरा नियम था कि खिलाड़ी जब IPL Auction में खरीद लिए जाएंगे तो वो अपना नाम वापस नहीं लेंगे। अगर वो नाम वापस लेते हैं तो उन पर 2 साल के लिए आईपीएल न खेलने का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Schedule: 26 मार्च से 31 मई तक होगा IPL 2026, PSL से फिर टकराव तय
Harry Brook की जगह आईपीएल में इस समय छाए हुए हैं Cameron Green, जो आईपीएल 2026 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड रुपए में खरीदा। अब देखना यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कैमरन ग्रीन कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।
