Dharmendra Last Movie Ikkis
WhatsApp Group Join Now

Dharmendra Last Movie Ikkis: सबकी दिलों पर राज करने वाले एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं है और ऐसे में उनकी लास्ट मूवी उनके फैंस के लिए काफी खास है लेकिन अब ये फिल्म 25 दिसंबर को नहीं रिलीज की जाएगी। बुधवार को Film Makers ने इस संबंध में पोस्ट जारी किया कि Ikkis की रिलीज को पोस्टपोन किया जा रहा है, आखिर Makers ने ऐसा फैसला क्यों लिया लिए जानते हैं! 

Dharmendra Last Movie Ikkis Release Date हुई पोस्टपोन 

इस समय धुरंधर अपने नाम का डंका बॉक्स ऑफिस पर बजा रही है। ऐसे में कोई भी फिल्म इसके सामने टिक नहीं पा रही। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की वजह से सिनेमाघर में काफी भीड़ देखी जा रही है। मेकर्स नहीं चाहते कि Dharmendra Last Movie Ikkis धुरंधर के साथ Clash हो जाए इसलिए इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। Dharmendra Last Movie Ikkis में एक बार फिर से शेरो शायरी करते दिखेंगे हर दिल चहेते Dharmendra.

ये भी पढ़ें: छा गई Dhurandhar, रणवीर सिंह के करियर की Superhit Movie, 500 Cr का आकड़ा किया पार

इस दिन रिलीज होगी Ikkis 

Dharmendra Last Movie Ikkis Release Date के बारे में सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर्स ने official अनाउंसमेंट किया और ये बताया कि सिनेमाघर में 21 को 1 जनवरी 2026 यानि New Year 2026 के पहले दिन रिलीज किया जाएगा। आपको बता दे धर्मेंद्र अपनी आखिरी दिनों में इस फिल्म के लिए काम कर रहे थे और यह फिल्म रिलीज होने के बाद उनके फैंस के लिए न्यू ईयर का तोहफा साबित हो सकती है।

अमिताभ बच्चन की नाती दिखेंगे इक्कीस में 

अमिताभ बच्चन को धर्मेंद्र का सच्चा मित्र माना जाता  था। दोनों की मूवी शोले काफी फेमस थी रियल लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी उनकी मित्रता गहरी थी। अमिताभ बच्चन के नाती यानी उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य भी इक्कीस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। किस्मत का खेल भी देखिए किसी की फर्स्ट मूवी किसी की लास्ट मूवी बन जाती है।

Dharmendra Movie Ikkis Trailer

धर्मेंद्र की मूवी इक्कीस का ट्रैलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग देखीं जा सकती है। Trailer देखकर ही लग रहा है फिल्म इंडस्ट्री को एक और यादगार मूवी मिलेगी। आप भी देखे ये ट्रेलर:

Ikkis - Official Trailer | In Cinemas Worldwide This New Year | 1st January 2026

21 में दिखी धर्मेंद्र की आखिरी इच्छा 

Dharmendra Poem in Ikkis में धर्मेंद्र अपनी आखिरी इच्छा को व्यक्त कर रहे हैं। मेकर्स की तरफ से उनकी पोएम को रिलीज करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। यह कविता धर्मेंद्र ने अपनी आवाज में गई है, जिसमें वो अपने गांव जाने की आखिरी इच्छा जाता रहे हैं। लोग उनकी कविता सुनकर बहुत ही इमोशनल हो रहे हैं।

Ikkis Movie Starcast 

21 मूवी की स्टार कास्ट की बात करें तो अगस्त्य और धर्मेंद्र के साथ-साथ फिल्में एकावली खन्ना,जयदीप अहलावत, विवान शाह, श्री विश्नोई, सिकंदर खेर, सिमर भाटिया, आर्यन पुष्कर और मानसी चावला भी दिखाई देंगे।