Rakesh Bedi Kiss Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसी आग है कि कब किसे जला दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया की ट्रोलिंग की आग में झुलझ गए हैं राकेश बेदी, जिन्होंने आदित्य धर की फिल्म धुरंधर में एक शातिर राजनेता का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनकी बेटी बनी है सारा अर्जुन लेकिन कुछ दिनों पहले सारा अर्जुन का वीडियो वायरल हुआ जिसमें राकेश और सारा स्टेज पर मिलते हैं और वो एक दूसरे को हग करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो(Rakesh Bedi Kiss Viral Video ) को इस तरह से दिखाया गया कि राकेश को करना पड़ा ट्रोलिंग कासामना:
Rakesh Bedi Kiss Viral Video, जब राकेश ने किया सारा को Kiss
एक इवेंट के दौरान राकेश और सारा मिलते हैं और राकेश उन्हें हग करते हैं और उनके कंधे पर किस करते हुए दिखाई देते हैं। इस वीडियो को इतना वायरल किया गया कि लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे। हालांकि इस वीडियो पर राकेश ने अपनी सफाई भी दी है, उन्होंने प्रेस मीडिया से बातचीत की दौरान उन्होंने कहा कि सारा उनसे काफी छोटी है और फिल्में उन्होंने उनकी बेटी का किरदार निभाया है। एक अच्छा बॉन्ड है जो स्क्रीन पर भी देखने को मिलेगा।
सारा के पेरेंट्स के सामने दोनों ने किया हग
Rakesh Bedi Kiss Viral Video को लेकर राकेश ने बताया उसे समय सारा की पेरेंट्स भी वहां मौजूद थे और पब्लिकली वो उन्हें क्यों इस तरह से किस करेंगे, लोग जो बातें बोलते हैं तो लगता है कि वो पागल है। सोशल मीडिया पर तो सबको एक मुद्दा चाहिए और ट्रोलिंग का बहाना चाहिए। Rakesh Bedi Kiss Viral Video पर राकेश बेदी के फैंस ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दे रहे थे। आप भी देखिए वीडियो:
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Viral Video: भरे एयरपोर्ट में सबके सामने किया ये काम…..फंसे Contoversy में
फैन ने किया सपोर्ट
जहां राकेश को इस वीडियो की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा वहीं उनके फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे थे. राकेश पहले एक्टर नहीं है जिन्हें इस तरह की ट्रेनिंग का सामना करना पड़ा हो आपको ज्ञात होगी कुछ दिनों पहले उदित नारायण को भी स्टोरी का सामना करना पड़ा था उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने फन को किस करते हुए नजर आ रहे थे हालांकि उदित नारायण ने इसे बहुत ही लाइटली से लिया और मजाक मजाक में उड़ा दिया।
