Bharti Singh
WhatsApp Group Join Now

Bharti Singh The Comedian: एक बार फिर से मम्मी पापा बन चुके हैं भारती सिंह और हर्ष। India Today Report के अनुसार 19 December की सुबह भारती सिंह को Laughter Chef Season 3 के सेट पर कुछ परेशानी हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उन्होंने एक प्यारे से Baby Boy को जन्म दिया। डिलीवरी के समय उनके पति हर्ष भी उनके साथ थे।

Bharti Singh ने October में सुनाई थी खुशखबरी 

अक्टूबर के समय Bharti Singh और Harsh ने अपनी सेकंड प्रेगनेंसी को अनाउंस किया था, उन्होंने अपने ज्वाइंट इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे रिलेटेड एक पोस्ट डाला था। Post में Bharti Singh Baby Bump Flaunt करते नज़र आ रही थी। उन्होंने Caption में लिखा था:

“हम फिर से प्रेग्नेंट हैं #blessed #ganpatibappamorya #thankyougod #babycomingsoon”.

ये भी पढे: Virat Kohli Viral Video: भरे एयरपोर्ट में सबके सामने किया ये काम…..फंसे Contoversy में

Family Vacation के समय सुनाई खुशखबरी 

Bharti Singh और Harsh ने Family Vacation के दौरान Switzerland में अपनी Second Pregnancy News दी। 

Social Media पर शेयर किया Maternity Photoshoot 

कुछ सप्ताह पहले भारतीय सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने मेटरनिटी फोटोशूट के फोटोस और वीडियो भी शेयर किए थे, जिसमें वह ब्लू सिल्क गाउन में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी। इतना ही नहीं उन्होंने कैप्शन डाला था “2nd Baby Limbachiya Coming Soon” हालांकि अभी तक इस कॉमेडियन कपल की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

2022 में बने पहली बार पैरेंट 

आपको बता दे कि हर्ष और भारती सिंह का पहले से ही एक बेबी बॉय है जिसका नाम Laksh Singh Lambaachiya है, प्यार से लोग उसे Gola बुलाते है। अधिकतर गोला को हर्ष और Bharti Singh के साथ सपोर्ट किया जाता है।

कमाल की जोड़ी Bharti-Harsh की 

भारतीय और हर्ष की जोड़ी Made For Each other है। जहां भारती सिंह कॉमेडियन है वही उनके हस्बैंड हर्ष लेखक है। टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में  से एक हैं Bharti और Harsh। 

Bharti Harsh का Podcast show Bharti TV भी काफी पॉपुलर है। 

इस समय भारती सिंह Laughter Chef Season 3 को होस्ट कर रही है। आज शो के सेट पर ही उनका  वाटर बैग लीक और उन्हें जल्दबाजी में अस्पताल में एडमिट कराया गया। 

हम Pray करते हैं कि भारती सिंह और उनका little baby सेहतमंद हो।