Gen Z Post Office
WhatsApp Group Join Now

Gen Z Post Office: Gen Z युवाओं के लिए UP के IIM में पहला Gen Z Post Office शुरू हो गया है। बीते शुक्रवार को इस पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया गया। हम आपको बता दे कि भारतीय डाक विभाग की तरफ से देश के शिक्षा संस्थानों में 46 पोस्ट ऑफिस को Gen Z Theme पर डेवलप करने का लक्ष्य रखा गया है। आईए जानते हैं Gen Z Post Office की क्या-क्या विशेषताएं होगी?

ये भी पढ़ें: Bharti Singh के घर गूंजी फिर से किलकारी, आया 2nd Baby Limbachiya, Baby Boy या Baby Girl?

Gen Z Post Office, IIM लखनऊ में हुआ उद्घाटन 

बीते शुक्रवार यानी 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के आईआईएम लखनऊ में जैन जी पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया गया। ये उद्घाटन डाक विभाग के चीफ पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार और पोस्ट मास्टर जनरल सुनील कुमार राय की उपस्थिति में Prof. MP Gupta के द्वारा कराया गया। Gen Z Post Office की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसका डिजाइन खुद आईआईएम की स्टूडेंट ने तैयार किया। चीफ पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार की तरफ से कहा गया कि Gen Z Post Office को युवाओं की पसंद उनकी रचनात्मकता और डिजिटल जीवन शैली को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, इसमें बहुत सी डिजिटल सुविधा दी जाएगी, जिससे युवा वर्ग आधुनिक नवाचारों से जुड़ सकता है।

Lucknow University में भी खुलेगा Gen Z Post Office

लखनऊ यूनिवर्सिटी और सैनिक स्कूल में भी आने वाले समय में Gen Z Theme पर पोस्ट ऑफिस की सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है। Gen Z Post Office यूथ फ्रेंडली होगा जिसमें आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ बुक पढ़ने की सुविधा, काफी,पानी, क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा, आधार नामांकन बैंकिंग सेवाएं और संशोधन के साथ पार्सल की सुविधा प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं जल्दी पोस्ट ऑफिस में फ्री वाई-फाई की सुविधा भी दी जाएगी।

Gen Z Post Office का उद्देश्य 

आज के युवाओं को पारंपरिक डाक सेवाओं से जोड़ने के लिए ये जरूरी था कि हमारे पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाए। पोस्ट ऑफिस इंटरएक्टिव और कस्टमर फोकस्ड बने इसके लिए Gen Z Post Office का उद्घाटन किया गया।

Digital or technology से लैस होगा Gen Z Post Office

Gen Z Post Office को आज की युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है तो स्पष्ट है कि इसमें बहुत ही डिजिटल सेवाएं भी देखने को मिलेगी। जैसे कि रियल टाइम ट्रैकिंग, ऑटोमेटेड बुकिंग यूनिट्स, रीडिंग पॉइंट आदि। इसकी सोशल मीडिया फ्रेंडली डिजाइन इसे और भी एट्रेक्टिव लुक देती है। क्योंकि इसका इंटीरियर डिजाइन IIM के छात्रों की तरफ से तैयार किया गया है इससे ये कैंपस कल्चर का एक हिस्सा नजर आ रहा है।

दिल्ली मे खुला देश का पहला Gen Z Post Office

बीते 19 नवंबर को देश का पहला Gen Z Post Office IIT Delhi के कैंपस मे शुरू किया गया था। उम्मीद है कि पूरे देश के विभिन्न राज्यों मे जल्द ही Gen Z Post Office का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे Digital India बनाने के लक्ष्य की दिशा में और भी मदद होगी।