माधुरी दीक्षित
WhatsApp Group Join Now

माधुरी दीक्षित के दो बेटे हैं और दोनों को ही बॉलीवुड में थोड़ा भी इंटरेस्ट नहीं है। अक्सर बॉलीवुड में ऐसा देखा गया है की फिल्म स्टार्स के बच्चे भी एक्टिंग की ही लाइन चुनते हैं क्योंकि ये उनके लिए होता है एक Easy Career Option, इससे हटकर माधुरी दीक्षित के बेटों ने अपनी एक अलग दुनिया और अलग पहचान बनाई है। जहां स्टार किड्स फिल्मों में एंट्री ले रहे हैं, वही माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे ने एप्पल में एंट्री ली। दोनों ही बेटे बॉलीवुड को मानते हैं सर्कस और वो इस सर्कस में फंसना नहीं चाहते। हाल ही में माधुरी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दोनों बेटों के बारे में बात की। आईए जानते हैं कि उनके बेटे लाइमलाइट से क्यों दूर रहते हैं 

माधुरी दीक्षित की बेटो को बॉलीवुड की रंगीन दुनिया नहीं है पसंद

माधुरी दीक्षित के दो बेटे हैं अरिन और रियान। शादी के बाद माधुरी दीक्षित ने अपना कैरियर छोड़ दिया था और डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ अमेरिका के डेनवर शहर में शिफ्ट हो गई थी। बच्चों को जन्म देने के बाद उन्होंने पूरी तरह से एक डेडीकेटेड मदर की तरह अपने बच्चों का पालन पोषण किया, लेकिन कुछ ही साल पहले जब उनके बच्चे बड़े हो गए तो वो हमेशा के लिए इंडिया आ गई। आज भी माधुरी दीक्षित एक्टिंग लाइन में एक्टिव है लेकिन उनके बेटों को एक्टिंग या फिल्मों में कोई भी दिलचस्पी नहीं है। माधुरी दीक्षित ने खुद बताया कि अरिन और रियान दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहते। 

क्यों है लाइमलाइट से दूर 

माधुरी दीक्षित के बेटे Lime Light से काफी दूर है। जब उनसे पूछा गया क्या उन्होंने जानबूझकर अपने बेटों को लाइमलाइट से दूर रखा, तो उन्होंने कहा “नहीं उनका ये फैसला खुद का है। जब उनके बच्चे उनके साथ आना चाहते थे, वो उन्हें लेकर गई और अगर नहीं आना चाहते थे उन्होंने जबरदस्ती नहीं की और अपने बच्चों की फैसले का सम्मान किया।” 

माधुरी ने बताया कि उनके बच्चे अलग हैं और उनका छोटा बेटा बॉलीवुड को सर्कस मानता है और उसका कोई भी इंटरेस्ट नहीं है। दोनों कहीं से भी इंडस्ट्री से जुड़े हुए नहीं है। 

साइंस और टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है माधुरी के छोटे बेटे को 

रयान को फिल्मों में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है, वो साइंस और टेक्नोलॉजी की फील्ड में है। माधुरी का छोटा बेटा USC कॉलेज में पढ़ रहा है और वह बहुत ही टैलेंटेड है। वही माधुरी का बड़ा बेटा और अरिन ग्रेजुएट हो चुका है और एप्पल के साथ नॉइस कैंसिलेशन प्रोग्राम पर काम कर रहा है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है माधुरी दीक्षित की फैमिली 

माधुरी दीक्षित की फैमिली सोशल मीडिया काफी एक्टिव है। उनके पति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। अपने बच्चों के साथ पिक्चर्स पोस्ट करते रहते हैं। माधुरी की तरह ही माधुरी के बच्चे भी मेहनती हैं और खुद के दम पर अपना नाम कमाना चाहते हैं, जैसा कि अपने समय में माधुरी ने किया। माधुरी अपने बच्चों के इस फैसला किया सम्मान भी करती है।