T20 World Cup Indian Team Squad
WhatsApp Group Join Now

T20 World Cup Indian Team Squad: T20 वर्ल्ड कप आने वाली फरवरी और मार्च में खेला जाएगा।T20 World Cup 2026 टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है, बीसीसीआई की तरफ से इंडियन टीम के 15 सदस्यों का ऐलान भी कर दिया गया है। T20 2026 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे कप्तान सूर्यकुमार यादव। लेकिन ऐसा लग रहा है कि शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है आईए जानते हैं क्यों? 

T20 World Cup Indian Team Squad में नहीं होंगे शुभमन गिल 

T20 World Cup Indian Team Squad में शुभमन गिल नहीं शामिल होंगे। इसके अलावा 15 सदस्यों की टीम का हिस्सा रितेश शर्मा भी नहीं बनने वाले हैं। T20 वर्ल्ड कप के लिए उप कप्तानी करेंगे अक्षर पटेल और ईशान किशन को भी 15 सदस्यों की इस टीम में शामिल किया गया है। रिंकू सिंह भी T20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Rachin Ravindra Net Worth: Base Prize पर बिके और कमाई है करोड़ों में, शौकीन मिजाज के हैं रचिन

T20 World Cup Indian Team Squad ऐलान ने सबको चौका दिया 

T20 World Cup 2026 Indian Team Squad के एलान ने बहुत लोगों को चौंका दिया और बहुत सी चर्चाएं इस पर होने लगी है। इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है T20 वर्ल्ड कप में जितेश शर्मा का टीम से बाहर होना। टीम के इस फैसले पर काफी हैरानी जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित बहुत से सवाल उठाए जा रहे हैं, बोला जा रहा है कि जो भारतीय खिलाड़ी T20 में स्पष्ट भूमिका में नजर आ रहा था उसे आखिरी मौके पर बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया? आखिरकार जितेश शर्मा की क्या गलती थी?

चयनकर्ताओं ने दी सफाई 

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने शुरुआत से ही सफाई देना शुरू कर दी। मुंबई में इस संबंध एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि जितेश को टीम से बाहर करने का मतलब ये नहीं कि हमें उनकी काबिलियत पर शक है, बल्कि ये पूरी तरह से टीम कांबिनेशन से जुड़ा हुआ फैसला है। इतना ही नहीं इरफान पठान ने भी हैरानी जताते हुए कहा है कि जितेश शर्मा भी यही सोच रहे होंगे कि आखिर मेरी गलती क्या थी, जो मुझे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया और वो सूर्यकुमार यादव को इस सलाह देते भी नजर आए कि वर्ल्ड कप में जाने से पहले उनका फॉर्म को हर हाल में बेहतर बनाना होगा।

https://x.com/ABPNews/status/2002299760435433737