IPL 2026: आईपीएल 2026 शुरू होने में ज्यादा दिन बाकी नहीं है, हर बार की तरह इस बार भी केकेआर टीम पूरी तैयारी के साथ चौथा खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। हाल ही में 16 दिसंबर को दुबई के आबू धाबी में आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) हुआ, जिसमें KKR का जलवा देखने लायक था। सबसे बड़े बजट के साथ फ्रेंचाइजी मैदान में उतरी थी और सारे स्टार खिलाड़ी कर डाले अपने नाम। आईए जानते हैं KKR के उन दो खूंखार बल्लेबाजों के बारे में जो मैदान में मचाने वाले है तहलका:
IPL 2026 की नीलामी में KKR के हाथ लगे दो खूंखार बल्लेबाज
आईपीएल 2026 की नीलामी में KKR ने 25.20 करोड़ में कैमरून ग्रीन को खरीदा। कैमरून ग्रीन एक विस्फोटक बल्लेबाज है, जिनके बल्ले से चौकों और छक्कों के अलावा कोई रन निकलता ही नहीं। वही फिन एलेन की बल्लेबाजी का दीवाना है न्यूजीलैंड। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी अगर ओपनिंग के तौर पर चुने जाते हैं तो टीम को मिलेगी एक फास्ट शुरुआत। इतना ही नहीं दोनों ही अकेले दम पर टीम को मैच भी जिता सकते हैं।
KKR बनी दमदार टीम
अबू धाबी में होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन में KKR के पास एक बड़ा बजट था, जिसके दम पर उसने सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने नाम कर लिए हैं। पिछले तीन सीजन की विजेता रही कर टीम चौथे सीजन में भी विजेता बन सकती है क्योंकि इस बार टीम में है महान और पावरफुल खिलाड़ी, ऐसे खिलाड़ी जो गेंदबाजों की लाइन लेंथ खराब करने की क्षमता रखते हैं। इतना ही नहीं टीम के पास ऐसे बल्लेबाज भी है जो लंबी पारी अकेले संभाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Schedule: 26 मार्च से 31 मई तक होगा IPL 2026, PSL से फिर टकराव तय
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अभी प्लेईंग 11 की घोषणा नहीं की गई है लेकिन संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बात करें तो टीम कप्तानी की कमान अंजिक्य रहाणे को दे सकती है। वही रिंकू सिंह, कैमरून ग्रीन, फिन एलेन, अनुकूल राय, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मथीसा पथिराना, सुनील नरेन जैसे दमदार खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं। इतना ही नहीं टीम के स्क्वाड में टिम शेफर्ड, मुस्तफिजुर रहमान, दक्ष कामरा, रचिन रविंद्र और सार्थक रंजन जैसे खिलाड़ी भी शामिल है।
