Dhurandhar Collection: शायद धुरंधर के मार्क्स ने भी नहीं सोचा होगा कि यह फिल्म इतनी कमाई कर लेगी। Dhurandhar Release के बाद से ही फिल्म ने सफलता के झंडे गाने शुरू कर दिए। अब तक के आंकड़ों के अनुसार Dhurandhar Worldwide Collection 925 करोड़ का रहा। इतना कलेक्शन करने के बाद Dhurandhar Movie बन गई है 2025 की सबसे हिट मूवी। आईए जानते हैं क्या कहती हैं ताजा रिपोर्ट्स?
Dhurandhar Collection, बनी ब्लॉकबस्टर मूवी
अभी तक Total Dhurandhar Collection की बात करें तो अब तक इस मूवी ने करोड़ों की कमाई कर ली है। धुरंधर इंडिया में 600 करोड़ के क्लब में इंटर कर चुकी है, वही मात्र 19 दिनों में वहीं Dhurandhar Worldwide Collection की बात करें तो Movie ने 925 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।
ये भी पढ़ें: Casting Couch: “हमे खुश करो और काम लो……..” Acting जगत की असलियत!
सामने आई Sacnilk की रिपोर्ट
Dhurandhar 19th Day Collection Report Sacnilk में पब्लिश की गई है। आंकड़ों के अनुसार 19 दिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 589.5 करोड़ के आंकड़े को छुआ। वही Dhurandhar Collection Live Data के बारे में Published Data के अनुसार 20वे दिन इस फिल्म ने 4.17 करोड़ की कमाई इंडिया में कर ली है। हालांकि अब तक की कमाई है Day End तक कमाई में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Dhurandhar Day Wise Collection Report
Dhurandhar Collection के बारे में रिलीज डेट से आज की डेट तक टोटल कलेक्शन रिपोर्ट आप Sacnilk के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
Acting से लेकर डायलॉग सब है नंबर 1
Dhurandhar Movie की एक्टिंग और डायलॉग सब नंबर एक का है, अक्षय खन्ना इस मूवी में काफी लंबे समय बाद नजर आए हैं। लेकिन आते ही उन्होंने मूवी में जो हंगामा मचाया है वाकई में काबिले तारीफ है। अक्षय खन्ना का अरेबिक सॉन्ग भी काफी वायरल हुआ है। Akshay Khanna Viral Move पर सोशल मीडिया में जमकर reels बनाई जा रही है। आप खुद ही देख लीजिए-
Your message has been sent
