Bollywood Controversy Madhuri Dixit
WhatsApp Group Join Now

Bollywood Controversy: बॉलीवुड में कंट्रोवर्सी ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। शायद ही कोई एक्टर या एक्ट्रेस हो जिसे Awkward Moment का सामना न करना पड़ा हो, लेकिन अगर बात करें 80 और 90 दशक की तो उस समय आज की अपेक्षा काफी साफ  सुथरी फिल्में बनती थी। उस दशक में हमारी बॉलीवुड की स्क्रीन पर राज किया है माधुरी दीक्षित ने। दर्शकों  को उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता था। वो  उस समय की टॉप अभिनेत्री थी, लेकिन उनको भी उस समय एक ऐसी फिल्म का ऑफर आया जिसमें उन्हें करना पड़ा Awkward Moment का सामना।

Bollywood Controversy, जब माधुरी दीक्षित को ऑफर हुआ ऐसा सीन 

Bollywood Controversy तब शुरू होती है जब बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को एक ऐसा सीन करना था जिसे अगर वो ना करती तो उनके हाथ से फिल्म चली जाती, क्योंकि उन्हें दो टूक कह दिया गया था -”या तो सीन करो या तो फिल्म छोड़ दो”।  जी हां! हम बात कर रहे हैं 1989 की फिल्म “शनाख्त” की।

ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित की बहू का बोल्ड वीडियो OTT पर मचा रहा है तहलका, लिपलॉक सीन है या बवाल

जब निर्देशक ने बोला- “ब्लाउज़ उतारो”

शनाख्त मूवी में एक ऐसा विवादित सीन (Bollywood Controversy) आया जिसकी वजह से Madhuri Dixit और निर्देशक टीनू आनंद में टकराव हो गया। दरअसल सीन में अमिताभ बच्चन जंजीरों में बंधे होते हैं और माधुरी दीक्षित को उन्हें बचाने के लिए बेहद बोल्ड शॉट देना था। सीन में माधुरी को सबके सामने Top उतारकर ब्रा में आना था। जब माधुरी ने इस सीन को करने से मना किया तो टीनू ने कहा कि बैकअप करो और फिल्म छोड़ दो।

Bollywood Controversy Madhuri Dixit

टीनू आनंद ने बोला सीन करो वरना फिल्म छोड़ दो 

टीनू आनंद के ऐसा कहने से माधुरी दीक्षित फिल्म छोड़कर चली उस समय चली गई। टीनू आनंद ने अपना एक्सपीरियंस रेडियो नशा को साझा करते हुए कहा कि “फिल्म शुरू होने से पहले ये सीन मैने माधुरी दीक्षित को समझा दिया था और कह दिया था कि सीन फिल्म के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए उन्हें सीन करना होगा लेकिन के बाद में उन्होंने मना किया तो टीनू बहुत गुस्सा आया।”

कैसे हुआ समाधान 

अमिताभ बच्चन ने टीनू और माधुरी का  बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन टीनू नहीं माने कुछ ही दिनों बाद माधुरी के पर्सनल असिस्टेंट ने टीनू से संपर्क किया और कहा कि माधुरी सीन करने के लिए तैयार हो गई है और फिर ये सीन शूट किया गया और फिल्म आगे बढ़ी।