Suhana Khan video goes viral after 19 minutes 32 seconds MMS
WhatsApp Group Join Now

सोशल मीडिया पर एक बार फिर Suhana Khan Viral Video ने तहलका मचा दिया है। इस बार सुहाना खान अपने किसी फोटोशूट या फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक धमाकेदार dance reel की वजह से सुर्खियों में हैं। वीडियो में वह भोजपुरी के सुपरहिट गाने “Chhalakata Hamro Jawaniya Ae Raja” पर जबरदस्त एनर्जी और एक्सप्रेशंस के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

उनके कातिलाना मूव्स और कॉन्फिडेंस से भरे स्टेप्स ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। यही वजह है कि यह Suhana Khan Bhojpuri Dance Video तेजी से वायरल हो रहा है।

Fans Reaction ने बनाया Video को Superhit

सुहाना खान के इस वायरल वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कोई उनके डांस को “परफेक्ट” बता रहा है तो कोई कह रहा है कि उन्होंने ठंड के मौसम में भी “गर्मी बढ़ा दी”।
Suhana Khan Dance Expressions, स्टाइल और कॉन्फिडेंस को लेकर कमेंट सेक्शन तारीफों से भरा पड़ा है। यूजर्स बार-बार वीडियो देखकर उनकी एनर्जी और ग्रेस की सराहना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Kiara Advani Bikini Scene: Bikini look देखकर लोगों के छूटे पसीने , Social Media पर Viral

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SUHANA KHAN (@__suhuuu__)

Bhojpuri Song पर Suhana Khan के Moves ने लगाई आग

“छलकत हमरो जवनिया ए राजा…” जैसे आइकॉनिक भोजपुरी गाने पर सुहाना के एक्सप्रेशंस और ग्रेसफुल मूव्स ने फैन्स को दीवाना बना दिया है। इस वीडियो में उनका White Saree Look भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
व्हाइट साड़ी के साथ ब्लू ब्रालेट टॉप में सुहाना खान का यह अवतार सोशल मीडिया पर fashion inspiration बन चुका है। कई यूजर्स इस लुक को अब तक का उनका बेस्ट लुक बता रहे हैं।

‘भोजपुरी की Monalisa’ कहकर Fans ने लुटाया प्यार

इस वायरल वीडियो को अब तक 3.9 Million Views मिल चुके हैं और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “You are Bhojpuri Monalisa”, वहीं दूसरे ने कहा, “You look stunning in saree.”
कई लोगों ने इसे Amazing, Beautiful और Fire Dance Video बताया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SUHANA KHAN (@__suhuuu__)

Who is Suhana Khan?

Suhana Khan Instagram Star के तौर पर सोशल मीडिया पर एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6.6 Million+ followers हैं। उनकी रील्स हमेशा ट्रेंडिंग रहती हैं, चाहे वह dance reels, fashion content हो या viral videos।
उनका यूनिक स्टाइल और कॉन्फिडेंस ही उन्हें सोशल मीडिया की सबसे चर्चित personalities में शामिल करता है।

ये भी पढ़ें: Madhuri Dixit ने इस फिल्म के लिए किया समझौता, Amitabh Bacchan के आगे उतारना पड़ा टॉप