PM Modi Terror Threat
PM Modi Terror Threat

PM Modi Terror Threat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले उनको आतंकी हमले की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि उनके पास धमकी का कॉल आया था, जिसके बाद धमकी देने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है। व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक ना होने की वजह से उसने कॉल करके धमकी दी। 

कल आया था काल

ANI की तरफ से शेयर की गई रिपोर्ट्स के अनुसार 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति ने कॉल किया जिसमें चेतावनी दे रहा था (PM Modi Terror Threat) कि प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर आतंकवादी हमला हो सकता है। थोड़े दिनों पहले आधिकारिक अनाउंसमेंट किया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जा रहे हैं। उनके अमेरिका जाने से पहले पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी आई। जब पुलिस की तरफ से नंबर ट्रेस किया गया तो कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान हुई और उसे अरेस्ट कर लिया गया। 

चेम्बूर का रहने वाला है व्यक्ति

कॉल करने वाला व्यक्ति चेंबूर का रहने वाला था जहां से उसे हिरासत में लिया गया है। तफसील से जांच करने पर ये पता चला कि वो व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है। आपको बता दे सोमवार को पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं। ऐसी पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को इस तरह की धमकी मिली है। पिछले साल दिसंबर में ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर भी धमकी भरा संदेश दिया गया था, जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि दो कथित ISI एजेंट बम की साजिश कर रहे हैं। 

ये भी पढ़े: Out हुआ MPPSC Admit Card 2025, Download करने के लिए Follow करें ये Steps

अमेरिका रवाना हुए पीएम मोदी

मंगलवार को पेरिस में होने वाली आई एक्शन समिट की सह अध्यक्षता करने की बात प्रधानमंत्री मोदी आज अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं। ये पहली बार होगा जब डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे बार अमरिका के राष्ट्रपति के कार्यकाल में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होगी। उनके दौरे से पहले अमेरिका की प्रतिक्रिया आ चुकी है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन भारतीय संबंधों को प्राथमिकता दे रहा है। प्रशासन का मानना है कि भारत में क्षमता है जिससे हिंद प्रशांत क्षेत्र में बदलाव लाया जा सके। गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता होगी। 

जानिए क्यों महत्वपूर्ण है प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी दौरा? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का अमेरिकी दौरा कई मायनों में अहम हो सकता है। 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम का पद भार दिया गया था तब से लेकर आज तक वो 9 बार अमेरिका जा चुके हैं। इस दौरान वो बराक ओबामा, जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैं।  ये 10वीं बार होगा जब प्रधानमंत्री अमेरिका का दौरा करेंगे। ट्रंप और मोदी की ये मुलाकात काफी महत्वपूर्ण होगी जिसमें अवैध प्रवासियों का मुद्दा प्रमुख हो सकता है। 

क्या है अवैध प्रवासियों का मुद्दा

दरअसल कई देशों के ऐसे नागरिक जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे उन्हें वापस उनके देश भेजा जा रहा है। इनमें से बहुत से भारतीय नागरिक भी शामिल है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि जो नागरिक अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं उन्हें वापस लिया जाएगा। भारत, अमेरिका का इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेगा लेकिन जिस तरह से भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है उसे संबंध में विवाद छिड़ गया। दरअसल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि उन्हें हथकड़ियो में जकड़ कर भेजा जा रहा है, इस मामले में विपक्ष ने संसद में सरकार को घेरा। 

ऐसा माना जा रहा है कि दसवें दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इस विषय में ट्रंप से बातचीत करेंगे, इसके बाद शायद ये हल निकल सके कि आने वाले समय में अवैध प्रवासियों को हथकड़ियो में ना जकड़कर, मानवीय तरीके से भारत भेजा जाए। 

ये भी पढ़े: Magh Purnima 2025: पूर्णिमा कब है? जानिए Poornima में क्यो शुभ होता है गंगा स्नान?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *