Ikkis Movie Review
WhatsApp Group Join Now

Ikkis Movie Review: आज 1 जनवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस पर 21 मूवी रिलीज हो  चुकी है। एक  ऐसे भारत देश की कहानी जहां पर जवान समाज और परिवार से लड़कर आगे बढ़ते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते थे जो बचपन से ही फौज में भर्ती होने का सपना देखते हैं। इनमें से एक की कहानी है अरुण खेत्रपाल की, जिन्होंने 21 साल की उम्र में एक सपना देखा और बने सबसे यंग परमवीर चक्र विजेता। Ikkis Movie Release का आज पहला दिन था आइए जानते हैं Ikkis Movie Review क्या रहे?

ये भी पढ़ें: Dhurandhar vs TMMTMTTM: Dhurandhar ने रौंद दिया TMMTMTTM को, 1000 करोड़ के आकड़े के करीब

Ikkis Movie Review

Ikkis Movie First Review अमिताभ बच्चन ने दिया था, जब उन्होंने Ikkis Film Screening के दौरान ये फिल्म देखी थी। धर्मेंद्र और उनके पोते अगस्त्य नंदा की उन्होंने जी भर के तारीफ अपने ब्लॉग में की थी। आज Ikkis Movie सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है और जी भर के रिव्यूज भी शेयर किया जा रहे हैं। Ikkis Movie की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

खास है Ikkis Movie 

Ikkis मूवी में जबरदस्त एलिमेंट ने एक साथ काम किया है। इस फिल्म से बॉलीवुड को दो सुपरस्टार मिल रहे हैं। पहला बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और दूसरा अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने भी काम किया है और यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म है। अब जब इतनी धुरंधर लोग किसी मूवी में काम करेंगे तो वह मूवी सुपरहिट होगी ही। 

अगस्त सिमर की केमिस्ट्री जम रही है 

सिल्वर स्क्रीन पर अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया का का डेब्यू भी काफी अच्छा रहा। सिमर भाटिया ने फिल्म में किरण का रोल निभाया है और अगस्त्य संग उनकी केमिस्ट्री भी काफी अच्छी रही है। भले ही फिल्म में उन्हें बहुत छोटा रोल मिला लेकिन अपने रोल के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया।

असरानी और धर्मेंद्र की आखिरी मूवी Ikkis 

21 मूवी के चर्चे काफी लंबे समय से हो रहे थे असरानी के साथ-साथ धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म थी। असरानी ने इस फिल्म में दीपक डोबरियाल के साथ कैमियो किया है। Ikkis Movie में असरानी और धर्मेंद्र को एक साथ देखना काफी इमोशनल था। भले ही असरानी का छोटा सा सीन हो, लेकिन अपनी Acting से उन्होंने सबका दिल जीत लिया।

Movie का सेकंड हॉफ है अच्छा

Social media पर Ikkis Movie Review आ रहे हैं। काफी सारे फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म के सेकंड हाफ की तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं डायरेक्शन और विजुअल की भी जमकर तारीफ की जा रही है।

धर्मेंद्र की कविता ने जीत लिया सबका दिल

सबकी परफॉर्मेंस के साथ-साथ फिल्म में एक सीन ऐसा दी है जब धर्मेंद्र को नासिर उनके पिंड सरगोधा लेकर जा रहे होते हैं उसे वक्त धर्मेंद्र की एक कविता सुनाई देती है- “आज भी जी करता है, पिंड अपने नू जानवां”. ये कविता इतनी इमोशनल है कि इसे सुनते ही आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। यह कविता खुद धर्मेंद्र ने इस फिल्म के लिए लिखी है और उनकी ही जुबान से ही सुनाई गई है। इस कविता में धर्मेंद्र की बोल ही नहीं बल्कि उनकी फिलिंग्स भी नजर आती है। हम सभी जानते हैं कि उन्हें उनके गांव से काफी प्यार था। धर्मेंद्र ने इतना अच्छा मैसेज फिल्म की लास्ट में दिया, जिससे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

Pind Apne Nu Jaanwa - Penned by Dharamendra Deol | Ikkis | 1st Jan 2026