IPL 2026 Ban Controversy: बाप रे बाप! BCCI ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL 2026 खेलने से किया बैन?
IPL 2026 Ban Controversy: बाप रे बाप! BCCI ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL 2026 खेलने से किया बैन?
WhatsApp Group Join Now

IPL 2026: सोशल मीडिया में कुछ दिनों पहले खबरें वायरल हो रही थी कि बीसीसीआई ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर आईपीएल 2026 खेलने से बैन कर दिया है। वायरल न्यूज़ में यह दावा भी किया जा रहा है कि बीसीसीआई बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल से बाहर कर देगा और ये ठीक वैसे ही होगा जिस तरह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लंबे समय से बैन चला आ रहा है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या वास्तव में ऐसा हुआ है? आईए जानते हैं क्या है फैक्ट 

IPL 2026 Ban Controversy 

आईपीएल 2026 के लिए जब कोलकाता नाइट राइडर ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को अपनी टीम में शामिल किया, तबसे ये विवाद शुरू हुआ। पहली बार ऐसा हुआ जब किसी टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम दी और खबर हो गई वायरल।

सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हुआ विरोध

KKR टीम को बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदना उसे समय महंगा पड़ गया जब सोशल मीडिया पर इसका कड़ा विरोध हुआ। इतना ही नहीं इसका विरोध राजनीतिक नेताओं और संगठनों ने  भी किया। भारत-बंगलादेश के मौजूदा राजनीतिक हालात देखते हुए सवाल उठाए गए, जिसके चलते बीसीसीआई ने KKR को निर्देश दिया कि वो मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से तुरंत रिलीज कर दे।

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Schedule: 26 मार्च से 31 मई तक होगा IPL 2026, PSL से फिर टकराव तय

क्या सच में बैन हुए बांग्लादेशी प्लेयर? 

बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से अब तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि आईपीएल 2026 में बांग्लादेशी प्लेयर नहीं खेलेंगे। जिससे अभी तक तो यह समझा जा रहा है कि बीसीसीआई का यह फैसला सिर्फ मुस्तफिजुर रहमान से जुड़ा था ना कि सभी बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए। बीसीसीआई सूत्रों की माने तो सरकार की तरफ से उनका कोई भी लिखित निर्देश नहीं दिए गए हैं कि आईपीएल 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पूरी तरह से प्रतिबंध किया जाए। 

सरकार की अनुमति और हालात पर निर्भर करेगी विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी 

आईपीएल 2026 में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पूरी तरह से निर्भर करेगी सरकार की अनुमति और बांग्लादेश और भारत के हालातो पर। हालांकि एक विशेष स्थिति की वजह से मुस्तफिजुर के मामले में ये निर्णय लिया गया था और बीसीसीआई ने ये स्पष्ट भी किया कि यह कोई स्थाई या नियम आधारित बन नहीं है।

सोशल मीडिया पर आने लगी है प्रतिक्रियाएं 

बीसीसीआई के इस  फैसले से देशभर से मिली जुली प्रतिज्ञाएं देखने को मिल रही है। कुछ नेताओं का कहना है कि खेल और राजनीति अलग-अलग होनी चाहिए। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि देश की भावना सर्वोपरि है। इतना ही नहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को भी इस बहस में घसीटा गया और ये मामला क्रिकेट से ज्यादा राजनीतिक बहस बन गया है। 

अंत में हम ये कह सकते हैं कि “बीसीसीआई ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरह आईपीएल से पूरी तरह बन किया है” फिलहाल  के लिए ये Viral News सही नहीं है।

ये भी पढ़ें: अब घर लेना होगा और भी आसान, LIC ने 7.15% तक कम की ब्याज दरें