Illegal Immigrants Issue
Illegal Immigrants Issue

Illegal Immigrants Issue: अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीय नागरिक आज रात तक अमेरिकी विमान से अमृतसर पहुंच रहे हैं। पहला जत्था जब भारत आया था तो अप्रवासियों ने ये दावा किया था कि उन्हे हथकड़ियों में जकड़कर America से भेज गया था। इस पर सियासत भी गरमाई थी। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए India-America Meet में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर की बात की थी। क्या फिर से भारतीय नागरिको को अमेरिका से हथकड़ियो के साथ भेजा जायेगा? आइये जानते हैं-

Illegal Immigrants Issue, संसद में हुआ हंगामा

ज्ञात हो कि 5 फरवरी को भारतीय नागरिकों का एक जत्था हिंदुस्तान पहुंच चुका है, इसके बाद Illegal Immigrants Issue पर सियासत गर्म हो गई थी। केंद्र सरकार(Central Government) को यात्रियों के साथ किए गए व्यवहार के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था। भारतीय अवैध प्रवासियों को इस तरह के “अमानवीय व्यवहार” का सामना करना पड़ा इसलिए संसद में हंगामा भी हुआ। जिसके बाद विदेश मंत्री ने वादा किया कि US-India Meet पर इस मुद्दे को अमेरिकी सरकार के सामने उठाया जाएगा।

US Deportation पर PM Modi ने की Trump से बात

Modi-Trump Meet के समय US Deportation के मुद्दे पर भी बात हुई भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि भारत अवैध प्रवासियों को लेने के लिए तैयार है लेकिन उन्हें मानवता के साथ उनके देश भेजा जाए प्रधानमंत्री के कहने का मतलब था कि जिस तरह से हथकड़ी लगाकर पहला जत्था भारत भेजा गया है ऐसा व्यवहार भारतीय नागरिकों के साथ ना किया जाए। प्रधानमंत्री की इस बात पर उस के प्रेसिडेंट ट्रंप ने सहमति जताई। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 119 भारतीय बिना हथकड़ी के आज रात 10:00 बजे तक पंजाब के अमृतसर पहुंच जाएंगे। 

इन राज्यो के लोग आज पहुंच जाएंगे स्वदेश

सूत्रों की माने तो अमेरिकी सैन्य विमान से 119 भारतीय का 10:00 बजे तक अमृतसर हवाई अड्डे पर उतर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 119 अवैध भारतीयों में 67 भारतीय पंजाब से, 8 गुजरात से, 3 उत्तर प्रदेश से, 33 हरियाणा से, राजस्थान, गोवा और महाराष्ट्र से 2-2 और हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से 1-1 नागरिक शामिल हैं। 

अमेरिका में घुसने के लिए अपनाया था अवैध मार्ग

Jansatta की रिपोर्ट के अनुसार पहली उड़ान से जो अप्रवासी वापस आए हैं उन्होंने अमेरिका में एंट्री करने के लिए अवैध “डंकी मार्ग” अपनाया था। इतना ही नहीं बहुत से लोग ने तो “फ्रॉड एजेंट्स” को पैसा देकर महीनों यात्रा करने के बाद अमेरिका में एंट्री पाई थी। जब अप्रवासी का पहला जत्था भारत लौट आया तो पंजाब और हरियाणा की सरकारों ने इस तरह के फ्रॉड एजेंट्स को गिरफ्तार भी कर लिया है।

ये भी पढ़ें: US-India Press Conference: मोदी और ट्रम्प के बीच हुआ महत्वपूर्ण समझौता, भारत को मिली खुशखबरी

Illegal Immigrants Issue पर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही। दूसरी बार अवैध प्रवासियों के पंजाब उतरने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिर से केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि आखिर विमान को अप्रवासियों को उतारने के लिए अमृतसर हवाई अड्डे का चुनाव ही क्यों किया गया? 

उन्होंने केंद्र सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि Illegal Immigrants Issue को लेकर पंजाब सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उनके अनुसार ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है ताकि केंद्र सरकार सिद्ध कर सके कि केवल पंजाबी ही अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करते हैं। जबकि निर्वासन में पूरे देश के नागरिक आते हैं। Illegal Immigrants Issue एक राष्ट्रीय मुद्दा है न कि राजकीय। 

Illegal Immigrants Issue के मुद्दे पर India-America Meet में होने वाली बातचीत के बाद ये उम्मीद की जा सकती है कि अमेरिका मानवता के दायरे में रहकर भारतीय अप्रवासियों को वापस उनके देश भेजेगा। उम्मीद है कि सभी प्रवासी जल्द अपने देश वापस आ जाएंगे और भारत में रहने वाले ऐसे एजेंट्स जो अवैध रूप से अमेरिका भेजने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं, उन पर सरकार शिकंजा कसेगी। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *