PM Awas Yojana 2025 latest updates
PM Awas Yojana 2025 latest updates

PM Awas Yojana 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इसे PM Awas Yojana 2.0 के नाम से जाना जा रहा है। योजना के तहत पक्का घर बनवाने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की जा रही है। योजना में आवेदन करने की Last Date है 31 मार्च 2025। हालांकि ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आवेदन की आखिरी तिथि को बढ़ा दिया जाएगा। लाभार्थियों को सरकार की तरफ से 2.5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। आइये जानते हैं इस योजना में कैसे किया जा सकता है आवेदन? 

PM Awas Yojana 2025 का दूसरा चरण हुआ शुरू

प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद 2025 में PM Awas Yojana 2.0 की शुरुआत कर दी गई है। योजना के नए चरण के लिए सरकार का बजट है 10 लाख करोड़ का जिसके तहत गरीब लोगों को रहने के लिए पक्का मकान बनवाने में सरकार मदद कर रही है। योजना के दूसरे चरण में पात्रता मापदंडों में कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। अब सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के साथ-साथ मध्यम वर्ग के परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। 

PM Awas Yojana 2025 के लाभ

PM Awas Yojana 2025 के दूसरे चरण में आवेदन करने पर लाभार्थी व्यक्ति को 2.50 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता तो दी जा रही है इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति Home Loan लेकर घर बनवा रहा है तो उसके लोन पर 4% तक की सब्सिडी भी मिल रही है। इतना ही नहीं जिनके पास खुद की जमीन नहीं है उन्हें राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा जमीन का अधिकार दिया जाएगा। साथ ही सरकार की तरफ से टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन ग्रांट भी प्रदान किया जा रहा है। 

PM Awas Gramin में मिलने वाली लाभ राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना( PM Awas Gramin) के तहत जो लोग मैदानी ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं उन्हें सरकार की तरफ से 1 लाख 20 हज़ार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। इसके अलावा जो लोग पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं उन्हें सरकार की तरफ से 1 लाख 30 हज़ार रुपए की वित्तीय सहायता दी जा रही है। 

PM Awas Yojana 2025 का उद्देश्य

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2025) शहरी क्षेत्र में रहने वाले ऐसे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों के लिए शुरू की गई है जिनके पास खुद का घर नहीं है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है शहर में रह रहे गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लाना। उनको पक्का घर प्रदान करके उन्हें प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखना। शहर में जो स्लम क्षेत्र है उनके पुनर्विकास करने के उद्देश्य से पीएम आवास योजना 2.0 आया है। 

पात्रता (PM Awas Yojana Eligibility) 

इस योजना का लाभ केवल भारत की स्थाई निवासी नागरिक को ही दिया जाएगा। 

योजना में आवेदन करने से पहले जान ले की आवेदन करने वाले व्यक्ति किसी भी तरह के पक्की घर का मालिक नहीं होना चाहिए। 

इस योजना के तहत व्यक्ति के आय के अनुसार उन्हे श्रेणियों में बाँटा गया है-

परिवार की आय सीमा आय के अनुसार, निर्धारित वर्ग / श्रेणी
3 लाख रुपये की प्रति वर्ष आय EWS Category
3 लाख से लेकर 6 लाख रुपये की प्रति वर्ष आय  LIG Category
6 लाख से लेकर 9 लाख रुपये की प्रति वर्ष आय MIG Category

Apply Online PM Awas Yojana

यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

अब आपको Apply For PMAY-U 2.0 का विकल्प दिखाई देगा,  इस विकल्प पर क्लिक कर दीजिए। 

अब अपने पेज पर रीडायरेक्ट होंगे। इसके बाद दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करके Proceed वाली बटन पर क्लिक करना होगा। 

एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर ले। 

इसके लिए आपको Select My Status पर क्लिक करके Annual Income और बाकी की जानकारी भरनी होगी। यदि आप Eligible हैं तो आप आगे का फॉर्म को भर सकते हैं। 

अब आपको Login का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी वेरीफाई करें। 

उसके बाद आपके सामने योजना से संबंधित फार्म खुलकर आएगा जिसमें दी गई जानकारी भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा। 

सारी जानकारी को एक बार Recheck कर ले और सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

PM Awas Yojana Gramin का Online आवेदन

जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Awaassoft के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

अब आपके सामने Data Entry का एक ऑप्शन खुलेगा जिस पर क्लिक करना होगा और नए पेज पर आपको Data Entry For Awaas के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

उसके बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड के साथ-साथ कैप्चा कोड भरना होगा और Login पर क्लिक करना होगा। 

आपके सामने बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको पर्सनल डिटेल्स भरनी है और फॉर्म को अंत में सबमिट कर देना है। 

इस तरह से ग्रामीण क्षेत्र के निवासी ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

Helpline Number

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यदि आपको किसी भी संबंध में सहायता चाहिए तो आप टोल फ्री नंबर 1800-11-6446 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Illegal Immigrants Issue: आज 119 अवैध प्रवासी पहुंचेंगे अपने देश, जानिए पूरी डिटेल्स

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *