New Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar: अब नये मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे ज्ञानेश कुमार। कानून मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में ऑफिशियल अनाउंसमेंट जारी की गई है। नए इलेक्शन कमिश्नर की चयन समिति में गृहमंत्री अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अध्यक्षता की। Gyanesh Kumar Election Commissioner के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण चुनाव होने वाले हैं जैसे उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election)।
New Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar लेंगे राजीव कुमार की जगह
CEC Rajive Kumar का रिटायरमेंट 18 फरवरी यानि आज होने वाला है जिसके बाद CEC का पद संभालेंगे Gyanesh Kumar। आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में उन्होंने चुनाव आयुक्त(Election Commissioner) के रूप में काम करना शुरू किया था। New Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस ऑफिसर है। इससे पहले ज्ञानेश कुमार केंद्रीय गृह मंत्रालय का हिस्सा थे।
ये भी पढ़े: PM Awas Yojana 2025: आपके सपनो का घर बनाने में अब सरकार करेगी आपकी मदद, जानिए प्रक्रिया
CEC के रूप में ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 2025 से शुरू होकर 26 जनवरी 2019 तक रहेगा। इस दौरान चुनाव वो आयोग का नेतृत्व संभालेंगे। आपको बता दे आने वाले समय में विभिन्न राज्यों में 20 विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल बहुत ही महत्वपूर्ण और चुनौतियों से भरा होने वाला है।
Gyanesh Kumar, Election Commissioner, is the new Chief Election Commissioner of India, with effect from 19th February 2025. pic.twitter.com/QGTsz2dPRQ
— ANI (@ANI) February 17, 2025
ये होंगी चुनैतियाँ
New Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar का रास्ता आसान नही है। पदभार संभालने के बाद उन्हें बहुत से काम करने हैं। वर्ष 2027 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव भी होगा और 2019 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है। ज्ञानेश कुमार इस साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Election) की कमान संभालने के साथ-साथ 2026 में केरल और पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों का नेतृत्व करेंगे। इतनी नहीं 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दौरान वो बहुत से Challenges फेस कर सकते हैं।
राम मंदिर निर्माण कमिटी के सदस्य थे Gyanesh Kumar Election Commissioner
अयोध्या राम मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्य रह चुके हैं ज्ञानेश कुमार। इतना ही नहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भगवान श्री राम की बाल स्वरूप वाली मूर्ति के चयनकर्ता मंडल में भी उन्हें शामिल किया गया था।
तीन तलाक को खत्म करने से जुड़ी मसौदा समिति में निभाई अहम भूमिका
Gyanesh Kumar ने न्यू इलेक्शन कमिश्नर बने से पहले बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रहने के साथ-साथ 2019 में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने वाले विधेयक की मसौदा समिति में शामिल थे ज्ञानेश कुमार। इतना ही नहीं तीन तलाक को खत्म करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस ने केंद्रीय सरकार पर आरोप लगाया है कि वो चुनाव आयोग पर कब्जा जमाना चाहती है। New CEC Selection Meeting में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी शामिल थे, उसके बावजूद कांग्रेस ने केंद्रीय सरकार पर आरोप लगाया कि चयन पैनल की तरफ से भारत के मुख्य न्यायाधीश को हटाकर केंद्र सरकार के स्पष्ट कर चुकी है कि चुनाव आयोग में निष्पक्षता नहीं बल्कि नियंत्रण करना चाहती है। आपको बता दें कि राहुल गांधी New Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar को बनाने के पक्ष में नहीं थे।
यूपीए कार्यकाल के दौरान थे संयुक्त रक्षा सचिव
UPA सरकार के कार्यकाल के दौरान ज्ञानेश कुमार 2007 से 2012 तक रक्षा मंत्रालय में संयुक्त रक्षा सचिव का पद बखूबी संभाला। 2014 में उन्होंने केरल सरकार के दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर का पद संभाला। जिस समय इराक में इस्लामिक स्टेट की हिंसक गतिविधियां हो रही थी उस समय वहां से 183 भारतीयों को निकालने में ज्ञानेश कुमार(New Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनमें 46 मलयाली नर्स थी जो इरबिल में फंसी हुई थी।
ज्ञानेश कुमार का परिवार (Gyanesh Kumar Family)
New Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar की माँ आज भी योग सिखाती है। ज्ञानेश की बड़ी बेटी का नाम मेधा रूपम हैं जो कासगंज जिले की जिलाधिकारी है। ज्ञानेश के दामाद मनीष बंसल IAS हैं। उनकी दूसरी बेटी अभिश्री IRS अधिकारी हैं और उनके पति अक्षय लाबरू भी IAS है। ज्ञानेश का पूरा परिवार सुशिक्षित और अच्छे पदों पर है। उनके भाई मनीष कुमार भी IRS Officer हैं और बहन रोली इंदौर में विद्यालय का संचालन करती हैं जिनके प्रति उपेंद्र जैन आईपीएस है। पिछले वर्ष ज्ञानेश कुमार जनवरी में सहकारिता मंत्रालय से सचिव के कार्यभार से रिटायर हुए थे।