Breaking News: USAID Funding के मुद्दे पर अमरीकी प्रेसिडेंट ने भारत के खिलाफ दो तू बात कही है। भारत के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अमेरिका से 2 करोड़ डॉलर की फंडिंग की जा रही थी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने DOGE विभाग फैसले का बचाव करते हुए कहा कि भारत जैसे देशों को इस तरह की मदद देने की क्या जरूरत है? आईए जानते हैं खबर विस्तार से–
Breaking News, USAID Funding मुद्दे पर भड़के अमेरिका के राष्ट्रपति
पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए की जाने वाली 2 करोड डॉलर की अमेरिकी फंडिंग (USAID Funding) पर भारत के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि जब भारत खुद आर्थिक रूप से मजबूत है। वो दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स वसूल रहा है, तो इस तरह की फंडिंग क्यों देना।
भारत का सम्मान करता हूं लेकिन USAID फंडिंग की जरूरत नही
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं भारत और उनके प्रधानमंत्री का दिल से सम्मान करता हूं लेकिन वोटर टर्नआउट के लिए दो करोड़ डॉलर देने पर उन्होंने विरोध जताया। दरअसल कुछ समय पहले DOGE विभाग वोटर टर्नआउट के लिए की जाने वाली फंडिंग रोकने का फैसला किया था और अमेरिका ने उसका समर्थन किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा भारत के पास अच्छा खासा टैरिफ है। इस समय भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाले देशों में से एक है। यही वजह है कि भारत को वाटर टर्न आउट के लिए मदद की जरूरत नहीं है।
Voters की भागीदारी बढ़ाने के लिए होती थी USAID Funding
भारत में चुनाव के दौरान अमेरिका की तरफ से मतदाता की भागीदारी बढ़ाने के लिए दो करोड़ डॉलर की मदद की जाती थी लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अब फंडिंग भारत को नहीं दी जाएगी। ज्ञात हो कि 16 फरवरी को DOGE तरफ से Elon Musk की अगुवाई में फैसला लिया गया था कि विभिन्न देशों में फंडिंग रोकी जाएगी।
क्या है DOGE?
सवाल है कि आखिर क्या है “DOGE” जिसके पैसे का समर्थन कर रहे हैं अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?
Trump के नये विभाग का नाम भी DOGE है, डिपार्टमेंट ऑफ़ ओवरसीज गवर्नमेंट एक्सपेंडिचर। इसका मुख्य काम होता है विभिन्न देशों के सरकारी खर्चों में कटौती करना और हो रही गड़बड़ियों को दूर करना। कुछ समय पहले इस डिपार्टमेंट की कमान एलन मस्क के हाथ में दी गई। इसके बाद वो लगातार फिजूल खर्जी पर लगाम और गड़बड़ियों को सामने ला रहे हैं। इस डिपार्टमेंट की अध्यक्षता US के राष्ट्रपति करते हैं।
वही दूसरी तरफ डोजेकॉइन(DOGECOIN) एक लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी है जो वर्ष 2013 में लॉन्च की गई थी। इस Billy Markus और Jackson Palmer ने लांच किया था। इस क्रिप्टोकरंसी पर Shiba Inu Dog की पिक्चर लगी हुई देख सकते हैं। इंटरनेट मीम्स में ये Cryptocurrency काफी लोकप्रिय है।
मजाक मजाक में लॉन्च की गई ये क्रिप्टो करेंसी 2021 में एलन मस्क की एक ट्वीट की वजह से काफी चर्चा में आई। Dogecoin का Logo DOGE है।
USAID Funding बंद होने के बाद भारत पर क्या पड़ेगा असर?
USAID एक अमेरिकी फंडिंग एजेंसी है। चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत को इस एजेंसी के माध्यम से 14 करोड़ डालर मिले हैं। यदि इसकी फंडिंग बंद कर दी गई तो USAID Funding के माध्यम से चलाई जाने वाली भारत में योजनाओं पर सीधा प्रभाव पड़ेगा जैसे कि सफाई, जल, स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं। भारत में ये एजेंसी 70 वर्ष से स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं।