Dragon Movie Review: 21 फरवरी को Pradeep Ranganathan Dragon Movie बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के निर्देशक हैं अश्वथ मिरीमुथु, इस मूवी में प्रदीप रंगनाथन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। रिलीज होने से पहले ही मूवी ने करोड़ों की कमाई कर ली है। इसकी करोड़ो की प्री बुकिंग हो चुकी है। आइये जानते हैं क्या हैं Dragon Movie Social Media Review?
Dragon Movie Review, सोशल मीडिया पर लोग खूब कर रहे हैं तारीफें
सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ की जा रही है फिल्म के पहले 10 मिनट हो या लास्ट के 20 मिनट का Climax सभी कुछ वाकई में काबिले तारीफ है। एक अच्छे लड़के से बुरे लड़के में बदलने की कहानी दिखाई गई है ड्रैगन मूवी में। Sekar X ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म के बारे में रिव्यू दिया है।
#Dragon Don’t miss first 10 mins of the movie a good boy turned into bad boy
Last 20mins climax portion🥹with good social message ♥️
3rd Blockbuster of the year 💥 pic.twitter.com/wYrbRfwJGU
— Sekar 𝕏 (@itzSekar) February 20, 2025
एक दूसरे सोशल मीडिया यूज़र ने अपने प्लेटफार्म पर लिखा है की ड्रैगन को थिएटर में देखने का एक अलग ही एक्सपीरियंस होने वाला है। इस फिल्म को Director अश्वथ ने काफी खूबसूरती से लिखा है। ये फुल एंटरटेनिंग मूवी होने वाली है।
Another big win for @pradeeponelife 🏆 #Dragon A sure shot Blockbuster. Dont miss it in theatres its a complete theatrical experience. @Dir_Ashwath has beautifully written and given a superb fun filled commercial entertainer. Extraordinary songs and bgm. @Ags_production added… pic.twitter.com/7oDJvBsZ7Y
— Vasu Cinemas (@vasutheatre) February 21, 2025
Dragon Movie Social Media Review देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मूवी बड़ी हिट होने वाली है।
क्या है ड्रैगन मूवी की कहानी?
इस मूवी की कहानी राघवन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी निजी जिंदगी में हुए ब्रेकअप ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी। इसके बाद वो फाइनेंशियल फ्रॉड की खतरनाक दुनिया में कदम रखता है। दौलत कमाने और ताकत के लालच में वो लगातार Fraud के जाल में उलझता जाता है। इसके बाद राघवन को किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।
Dragon Movie Star Cast
ड्रैगन मूवी में प्रदीप रंगनाथन के साथ-साथ जॉर्ज मरियन, KS रवि कुमार, इंदुमती मणिकंदन, विजय सिद्धू, गौतम वासुदेव मेनन, मिष्किन, सबरी प्रसंथ और हर्षद खान ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
इस फिल्म में म्यूजिक का जिम्मा लिया है लियोन जेम्स ने। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की है निकेत बोम्मिरेड्डी ने और फिल्म की एडिटिंग का काम संभाला है प्रदीप ई राघव ने।
क्यों देखने जाएं ड्रैगन मूवी?
यदि आप कॉमेडी ड्रामा के फैन है तो आपको ड्रैगन मूवी का थिएटर एक्सपीरियंस जरूर लेना चाहिए। फिल्म की शुरुआत काफी शानदार है जिसमें प्रदीप रंगनाथन ने दमदार अदाकारी दिखाई है। इस फिल्म का रोमांचक स्क्रीन प्ले दर्शकों को बांधे रखता है। प्रदीप रंगनाथन के साथ अनुपमा परमेश्वरन की केमिस्ट्री काबिले तारीफ है। हालांकि इंटरवल के बाद की कहानी थोड़ा सा बोरिंग है लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स भी कमाल का है।
यदि आपको रोमांचक ड्रामा पसंद है और आपप्रदीप रंगनाथन के फैन हैं तो आपको इस वीकेंड पर ड्रैगन मूवी जरूर देखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: Border 2 Sunny Deol: लीक हुई तस्वीरें, शुरू हो चुकी है बॉर्डर 2 की शूटिंग