Mahakumbh Railway High Alert
Mahakumbh Railway High Alert

Mahakumbh Railway High Alert: प्रयागराज में 26 फरवरी को आखिरी शाही स्नान है। महाकुंभ को लेकर रेलवे में हाई अलर्ट मोड (Railway High Alert Mode) मे है। उम्मीद की जा रही है की इस वीकेंड से लेकर आखिरी शाही स्नान तक बड़ी मात्रा में लोग पवित्र त्रिवेणी नदी में डुबकी लगाएंगे इसलिए प्रशासन की तरफ से इसके पुख्ते इंतजाम होने चाहिए। चलिए जानते हैं महाकुंभ आखिरी शाही स्नान (Mahakumbh Last Shahi Snan) के लिए प्रशासन कितना है तैयार? 

अंतिम पड़ाव पर Mahakumbh Railway High Alert

Mahakumbh 2025 का ये अंतिम पड़ाव है। महाकुंभ खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष है। 26 फरवरी यानि महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ में होने जा रहा है आखिरी शाही स्नान, जो बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि फिर से भारी मात्रा में श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचेंगे और त्रिवेणी नदी में डुबकी लगाएंगे। प्रयागराज में प्रशासन की तैयारी चुस्त दुरुस्त है। वहीं भारतीय रेलवे भी हाई अलर्ट मोड पर है। ट्रेनों में और रेलवे स्टेशनों पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी और RPF के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन पर RPF की कमांडो टीम भी तैनात की जाएगी। 

यात्रियों की सुविधा का रखा जाएगा विशेष ख्याल

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी की तरफ से कहा गया है कि “यात्रियों को उनकी ट्रेनों के प्रस्थान के निर्धारित समय के आधार पर प्लेटफार्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। यदि ट्रेन आने से पहले यात्री स्टेशन पर पहुंच जाते हैं तो उनको होल्डिंग एरिया में सुविधाजनक तरीके से विश्राम करने और ट्रेन की प्रतीक्षा करने की व्यवस्था की जाएगी।” महाकुंभ के लिए इस पहल का प्रमुख उद्देश्य है की भीड़ का प्रबंध सही तरह से किया जा सके और यात्रीयों की सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। 

इन स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया

प्रयागराज जंक्शन पर 1,15,575 वर्ग फीट, प्रयागराज छिवकी पर 80,729 वर्ग फीट, नैनी स्टेशन पर 1,14,495 वर्ग फीट, उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयाग जंक्शन पर 1,07,639 वर्ग फीट झूसी में 133750 वर्ग फीट जंक्शन पर 94453 वर्ग फीट और प्रयागराज रामबाग में 43055 वर्ग फीट के हिसाब से स्थाई और अस्थाई होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। इस तरह से देखा जाए तो पूरे महाकुंभ क्षेत्र में 74,96,93 वर्ग फीट क्षेत्र में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। 

प्रयागराज के साथ-साथ उत्तर रेलवे की तरफ से गाजियाबाद, आनंद विहार, अयोध्या धाम, नई दिल्ली, और बनारस में भी विशाल होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। 

Mahakumbh 2025 मे भगदड़ के बात प्रशासन हुआ अलर्ट

आपको बता दे महाकुंभ 2025 में होने वाली भगदड़ के बाद प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए गए हैं। हालांकि पहले भी प्रशासन उचित देखरेख में इंतजाम कर रहा था लेकिन इस बार इतनी भीड़ पहुंची है कि प्रशासन के हाथ पैर भी फूल गए हैं। यही वजह है कि इस बार के आखिरी शाही स्नान के लिए प्रशासन पहले से ही अलर्ट हो चुका है ताकि श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से प्रयागराज जाकर त्रिवेणी स्नान कर सकें और सुरक्षित अपने घर पहुंच सके। 

ये भी पढ़ें: Breaking News: USAID Funding पर Trump ने कसा शिकंजा, बोले दो टूक “जब भारत के पास पैसा है तो उन्हें मदद क्यों देना….”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *