Apple iPhone 16e : क्या आप iPhone लेने की सोच रहे हैं? लेकिन बजट कम है, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। कंपनी की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आईफोन 16e की बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी की तरफ से iPhone 16 Series मे आने वाले हर फोन से सस्ता होगा आईफोन 16e। इस फोन की बिक्री 28 फरवरी से शुरू हो जायेगी। यदि आपका सपना भी iPhone खरीदने का है तो Apple India के सबसे सस्ते Apple iPhone 16e खरीदने का सुनहरा मौका न गंवाए। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स–
iPhone 16e हुआ India मे ही Assembled
आईफोन 16 सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को लांच किया जा चुका है लेकिन इन सारे आईफोन की कीमत आईफोन 16e से ज्यादा है। इस वजह से मीडियम रेंज अफोर्ड करने वाले लोगों के लिए आईफोन खरीदना एक सपना की तरह थी लेकिन अब एप्पल कंपनी की तरफ से मीडियम क्लास तक अपने फोन की पहुंच बढ़ाने की शुरुआत कर दी गई है।
हाल ही में कंपनी ने iPhone 16e को लॉन्च किया है जिसमें एडवांस क्वालिटी के फीचर्स है लेकिन इसकी कीमत आईफोन के दूसरे मॉडल की तुलना में काफी कम है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इस फोन को भारत में ही असेंबल किया गया है।
ये भी पढ़ें: Google Penalty: Youtube पर दिखाई जा रहे थे इस तरह के वीडियो
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज कंफीग्रेशन लॉन्च किए गए हैं। इसके हिसाब से इसकी कीमतें भी रखी गई है। iPhone 16e में 6.1inch की OLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट है 60 HZ। Apple New iPhone की डिस्प्ले पर Smooth Video देखने का लुत्फ उठाया जा सकता है।
Apple Intelligence Features के साथ आता है एप्पल आईफोन 16e इसके अलावा इसमें 3nm A18 की चिप भी दी गई है।
Apple iPhone 16e का Camera
कैमरा की बात करें तो एप्पल आईफोन 16e का कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन(OIS) के फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसके फ्रंट साइड में 12 मेगापिक्सल का True Depth कैमरा दिया गया है जिससे बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।
Apple New Launch iPhone 16e का Visual Intelligence Feature
एप्पल की तरफ से नया लांच किया गया आईफोन 16e में विजुअल इंटेलिजेंट फीचर्स (Visual Intelligence Feature) देखने को मिलेगा। जिसके जरिए आप अपने टेक्स्ट को अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप टेक्स्ट को Summerise और कॉपी भी कर सकते हैं।
iPhone 16e Key Specs
- डिस्प्ले: 6.10 inch (1170×2532)
- प्रोसेसर: Apple A18
- फ्रंट कैमरा: 12MP
- रियर कैमरा: 48MP
- RAM: 8GM
- Internal Storage: 128GB, 256GB और 512 GB
iPhone 16e बैटरी कैपेसिटी
आईफोन 16e की बैट्री कैपेसिटी कितनी होगी इस बारे में कोई भी ऑफिशियल इनफॉरमेशन नहीं दी गई है लेकिन एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Apple New Model iPhone 16e की बैटरी सीरीज के हर मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबे समय तक चलाई जा सकती है।
Apple iPhone 16e Price in India
Apple iPhone 16e Price की बात करें तो स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है।
- Apple iPhone 16e 128GB की कीमत 59,900 रुपए है।
- iPhone 16e के 256GB Storage Variant की कीमत 69,900 रुपए है।
- 512 GB Variant को आप 89,900 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।
- एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट से इस मॉडल को Installment में भी खरीदा जा सकता है।
अगर आप भी खरीदना चाहते हैं एप्पल आईफोन 16e तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्री बुकिंग करा ले। 28 फरवरी से इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।