1 Minute Bold Scene: OTT की दुनिया में इस समय छाई हुई है धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित। जी हां! उनकी नई वेब सीरीज Mrs Deshpande ने OTT पर कब्जा कायम करके रखा है। माधुरी की एक्टिंग को इसमें बहुत ही पसंद किया गया है। वहीं उनकी ऑन स्क्रीन बहू के 1 Minute Bold Scene ने पूरी महफिल लूट ली है। Madhuri Dixit की Onscreen बहू ने सीरीज में 1 Minute Bold Scene, दिया है जिससे मच गया है OTT पर बवाल।
दीक्षा जुनेजा का 1 Minute Bold Scene
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उसका नाम है दीक्षा जुनेजा, जिन्होंने मिसेज देशपांडे की सीरीज में माधुरी दीक्षित की बहू का किरदार निभाया है। उनके 1 Minute Bold Scene ने रातों-रात उन्हें इंटरनेट की दुनिया में फेमस बना दिया। उनके सीन से OTT की दुनिया में तहलका मच गया। ये ऐक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस के लिए काफी फेमस हो रही है।
सीरीज में बनी पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी
Mrs Deshpande series में Diksha Juneja ने पुलिस इंस्पेक्टर तो तेजस की पत्नी तन्वी का किरदार निभाया है। सीरीज की पहली एपिसोड में उन्होंने 1 Minute Bold Scene दिया है, जिसमें दोनों को लिप लॉक करते हुए दिखाया गया है। ये Scene इतना Viral हुआ कि हर तरफ दीक्षा जुनेजा के बारे में हॉट न्यूज़ फैलने लगी और सोशल मीडिया पर हर कोई उनके बारे में चर्चा करने लगा।
ये भी पढ़ें: Ikkis Movie 1st Review: इक्कीस देखने के बाद इमोशनल हुए Amitabh Bacchan, अक्षय भी दिखे स्क्रीनिंग पर
असल जिंदगी में दीक्षा जुनेजा काफी ज्यादा हॉट और बोल्ड है, सोशल मीडिया पर उनकी हॉट फोटोस देखकर आप भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। उनके फैंस भी उनकी बेटी के दीवाने हैं, इसलिए उनकी हर फोटो तेजी से वायरल होती रहती है।
एक्टिंग से पहले करती थी पत्रकारिता
एक्टिंग से पहले दीक्षा महिला पत्रकार हुआ करती थी, लेकिन शुरुआत से उन्हें एक्टिंग लाइन में ही इंटरेस्ट था इसलिए उन्होंने इस फील्ड में अपनी किस्मत आजमाई और सफल हुई। बतौर एक्ट्रेस ओटीटी प्लेटफॉर्म की पापुलर वेब सीरीज “सारे जहां से अच्छा” में उन्होंने नसीमा का किरदार निभाया था।
कहां देखे Mrs Deshpande
अगर आप भी 1 Minute Bold Scene वाली Mrs Deshpande OTT Series देखना चाहते हैं तो आप जियो हॉटस्टार पर इसे आसानी से देख सकते हैं। इस सीरीज में 6 एपिसोड है, जिसमें बहुत सा सस्पेंस क्राइम और थ्रिलर देखने को मिलेगा यानि ये वीकेंड आपके लिए हो जाएगा मनोरंजन से भरा।
