ar rahman singer ar rahman admitted to hospital
ar rahman singer ar rahman admitted to hospital

AR Rahman: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने संगीतकार और म्यूजिक कंपोजर AR Rahman सटोरिए बड़ी खबर सामने आयी है. जानकारी के अनुसार अचानक आयी आर रहमान के सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगर से जुड़ी खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस काफ़ी परेशान हैं और अपने पसंदीदा सिंगर ए० आर० रहमान के हेल्थ से जुड़ी जानकारी सर्च कर रहे हैं.

AR Rahman अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल ए० आर० रहमान को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. डॉक्टरों की पूरी टीम उनका ख्याल रख रही है और जल्द ही उनके हेल्थ से जुड़ी अपडेट सामने आ सकती है. उनके फैंस सिंगर जल्द ही होने की दुआ कर रहे हैं.

AR Rahman हेल्थ उपडेट

इस बीच AR Rahman के हेल्थ से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है कि अब उनकी हालत में सुधार है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक एआर रहमान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सिंगर-कंपोजर को ट्रैवलिंग के चलते उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया था.

AR Rahman का करियर

AR Rahman ने फिल्म रोजा से डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 1992 में आई थी. संगीत की दुनिया में एआर रहमान का बड़ा नाम है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई ऐसे शानदार गाने गाए और कंपोज किए है. साल 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के गाने जय हो को उन्होंने वर्ल्ड लेवल पर पॉपुलर किया. उन्होंने बहुत से ऐसे गाने गाए है, जिसके लिए उनके प्रति लोगों की एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: नेट पर पसीना बहाते दिखे थाला, खूब लगाए चौके-छक्के, झूम उठे Dhoni के फैंस