Baba Nirala की Ashram Season 3 Part 2 को Amazon MX Player पर रिलीज कर दिया गया है इस सीरीज में 5 एपिसोड है जिन्हें आप अमेजॉन मैक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। इसके रिलीज के बाद Fans Reactions भी आने शुरू हो गए हैं। अमेजॉन मैक्स प्लेयर पर आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 को फ्री में देखा जा सकता है। आईए जानते हैं रिलीज की बाद Fans इस सीरीज के बारे में क्या कह रहे हैं?
Baba Nirala की Ashram Season 3 Part 2 के बारे में क्या कह रहे हैं लोग?
ABP News के Entertainment Desk के Editor ने अपनी X पोस्ट पर आश्रम 3 के पार्ट 2 के बारे में एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो अपना रिव्यू दे रहे हैं कि ये बहुत ही ग्रिपिंग और एंटरटेनिंग स्टोरी है। इसके पांचो एपिसोड्स बहुत ही अच्छे हैं। इसे मैक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है। आप भी देखिए ये वीडियो–
Ek badnaam Aashram season 3 part 2 Review | it's very gripping entertaining and interesting . Baba nirala ki duniya badalne wali hai, 5 episodes are there and they are superb
You can watch it on @MXPlayer#BobbyDeol has given a very good performance. He is superb as baba… pic.twitter.com/ezGM07egms
— Amit Bhatia (ABP News) (@amitbhatia1509) February 27, 2025
Telly Talk के ऑफिशियल X Post पर भी इसे अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। .
#Aashram Season 3 Part 2 Review: #BobbyDeol Is Good But #AaditiPohankar Dominates In Crime Thriller#Aashram3 #ChandanRoySanyalhttps://t.co/oQXjFioX32
— Telly Talk (@TellyTalkIndia) February 27, 2025
कैसे बने सनी देओल Baba Nirala?
Ashram Season 3 Part 2 Pramotion के दौरान सनी देओल ने एक समाचार एजेंसी को इंटरव्यू दिया, उन्होंने बाबा निराला के किरदार को लेकर कहा कि वो लंबे समय से एक ऐसा रोल प्ले करना चाहते हैं जो उनके कंफर्ट जोन से बाहर हो। सिनेमा जगत में ऐसा होता है कि एक बार जो आपकी छवि बन जाती है उसके बाद आपको उसी पैटर्न पर काम करने के अवसर भी मिलते हैं। इसी बीच जब उन्हें सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा का कॉल आया तो वो मना नहीं कर पाए और इस रोल के लिए हां कर दिया। देखिए इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने क्या कहा?
#WATCH मुंबई: 'एक बदनाम आश्रम' सीरीज के आगामी सीजन 3 के पार्ट 2 को लेकर अभिनेता बॉबी देओल ने कहा, "मैं ऐसा किरदार निभाना चाहता था जो मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर हो…जब एक बार इंडस्ट्री में आपकी छवि बन जाती है तो आपको उसी हिसाब से काम मिलता है। मुझे प्रकाश जी का मैसेज आया कि वो… pic.twitter.com/G4ohnfDRzb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
प्रकाश झा ने किया है बेहतरीन काम
Ashram Season 3 Part 2 के निर्देशक प्रकाश झा ने काफी बेहतरीन काम किया है और लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। हर किरदार के साथ इस फिल्म के डायरेक्टर ने न्याय किया है। इसके एपिसोड लंबे हैं लेकिन Fans के अंदर एपिसोड जिज्ञासा बनाए रखते हैं। हर एपिसोड देखने के बाद ये लगेगा कि अगले एपिसोड में क्या होगा। इसमें बहुत ही Twists & Turns हैं, जो काफी एंटरटेनिंग है।
कैसी रही स्टार परफॉर्मेंस
आश्रम के इस सीजन में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ एक्टिंग भी काफी दमदार रही। बॉबी देओल बाबा निराला(Baba Nirala) के रोल में दर्शको के दिलों पर छा गए हैं इस सीरीज में उन्होंने विधान की भूमिका निभाई है लेकिन फिर भी दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। बॉबी देओल के करियर के ये सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक है। इसके अलावा चंदन राय सान्याल ने भोपा स्वामी की शानदार एक्टिंग की है। आदिति पोहनकर के दृश्य भी कमाल के हैं। पूरे शो में बॉबी देओल का दबदबा देखने लायक है। स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सचिन श्रॉफ, त्रिधा चौधरी और ईशा गुप्ता जैसे कलाकारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
Free मे Download करें Baba Nirala के Aashram 3 Part2 के 5 Episodes
यदि आप मुफ्त में आश्रम थ्री पार्ट 2 देखना चाहते हैं तो आपको अमेजॉन मैक्स प्लेयर पर जाकर इसे फ्री में डाउनलोड करना होगा।
आपको अमेजॉन मैक्स प्लेयर में लॉगिन करना है और इस सीजन को सर्च बॉक्स में डालकर सर्च करना है।
आप डायरेक्ट भी एप्लीकेशन पर इस सीजन को देख सकते हैं। इसके अलावा डाउनलोड करने के लिए आपको यहां ऑप्शन मिलने वाला है, जिसके बाद आप इसे आसानी से डाउनलोड भी कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Govinda Affair News: इस Actress की वजह से टूट सकती है Sunita-Govinda की 37 साल की शादी