Avatar 3 Release Date
WhatsApp Group Join Now

Avatar 3 Release Date: भले ही इन दिनों बॉक्स ऑफिस में धुरंधर का तहलका मच रहा हो लेकिन अवतार 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म कल यानी 19 दिसंबर को पूरी दुनिया में तहलका मचाने आ रही है। इतना ही नहीं इस फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है जिससे ये तो साफ दिख रहा है कि धुरंधर से किसी भी कीमत पर हार नहीं मानेगी अवतार 3। 

Avatar 3 Release Date, शुरू हो चुकी एडवांस बुकिंग 

पहले दो पार्ट देखने के बाद फैंस को Avatar 3 Release Date कभी बेसब्री से इंतजार था। आपको बता दे प्रोडक्शन कंपनी 20th सेंचुरी की तरफ से इंस्टाग्राम पर Avatar 3 Release Date की जानकारी पहले ही शेयर कर दी गई थी। इसकी एडवांस बुकिंग 5 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। आईमैक्स के साथ-साथ कुछ-कुछ सिनेमाघर में बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। ऐसा लग रहा है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस में यह फिल्म पहले ही दिन से तगड़ी ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले दिन से यह देश में धुआंधार कमाई करती दिख रही है।

अगर आप आपका Avatar 3 की एडवांस बुकिंग करना चाहते हैं तो आप इसके संबंध में BookMyshow या District जैसे प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकते हैं। 

पहले के दो पार्ट थे ब्लॉकबस्टर 

Avatar 3 Release Date थे अनाउंसमेंट जैसे ही किया गया फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा आपको बता दें कि अवतार के दोनों पार्ट सुपर डुपर हिट रहे हैं। इसके दूसरे पार्ट ने ओपनिंग डे पर पूरे देश में 50 करोड रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। “Avatar: Fire and Ash” की बात करें तो इसका कलेक्शन 40.30 करोड रुपए का रहा। भले ही एडवांस बुकिंग के मामले में अवतार 3, अवतार 2 से पीछे चल रही है लेकिन धुरंधर को ये फिल्म धूल चटाने की दम रखती है। 

रिलीज से पहले ही कर ली करोड़ों की कमाई 

Avatar: Fire and Ash Advance Booking ने पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है। डेटा की माने तो अभी तक इस फिल्म ने 9 करोड रुपए की ग्रॉस कमाई कर ली है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए चार लाख से अधिक टिकटों की पी बुकिंग हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Dharmendra Last Movie Ikkis 25 दिसंबर को नहीं होगी रिलीज,आखिर क्यों मेकर्स ने लिया ये फैसला?

ट्रेलर है जबरदस्त

Avatar: Fire and Ash Advance के ट्रेलर से ही समझ आता है सिनेमाघरों में ये मूवी रिलीज होने के बाद तहलका मचाने वाली है। अंग्रेजी के साथ साथ ये मूवी हिन्दी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ जैसी Reasonal language में रिलीज की जाएगी। 

Avatar: Fire and Ash | Official Trailer

शुरू हो चुकी है रेगुलर बुकिंग 

Avatar 3 Release Date के सामने आने के साथ-साथ इसकी रेगुलर बुकिंग भी कुछ दिनों पहले से शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं अवतार 3 एडवांस बुकिंग फिल्म के रिलीज होने के 10 दिन पहले से आईमैक्स स्क्रीन पर भी शुरू कर दी गई थी। रिलीज में अभी एक दिन बाकी है अब देखना यह है कि यह फिल्म अपने पहले दिन क्या कमाल करेगी।

अवतार 3 की प्री बुकिंग से तो लग रहा है कि अब धुरंधर के दिन सिनेमाघर में पूरे हो चुके हैं और छाने वाली है Avatar: Fire and Ash।