Bha Bha Ba Hit or Flop: एक्टर चाहे जितना दमदार हो लेकिन अगर कहानी में दम नहीं है तो फिल्में चलती नहीं है। इस बात को प्रूफ कर दिया मोहनलाल की फिल्म Bha Bha Ba ने जो गुरुवार को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। साउथ स्टार मोहनलाल की फिल्म बुरी तरह पिट चुकी है लेकिन उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है। इस फिल्म के सोशल मीडिया पर खूब रिव्यूज आ रहे हैं। आईए जानते हैं Bha Bha Ba Hit or Flop?
Bha Bha Ba Hit or Flop, जाने रिव्यूज से
जैसे ही Bha Bha Ba फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई वैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रिव्यूज आने लगे। कुछ यूजर इसके फर्स्ट हाफ की तारीफ कर रहे थे, तो कुछ यूजर इसे बेसलेस फिल्म बता रहे थे।
कुछ यूजर्स सिर्फ दिलीप की एक्टिंग की तारीफ कर रहे थे और बोल रहे थे कि ये फिल्म वन मैन शो है। तो कुछ यूजर्स इस ए मडनेस की फिल्म बता रहे थे।
ये भी पढ़ें: Avatar 3 Release Date: Box office पर Dhurandhar के दिन पूरे, छा जाएगी Avatar 3! एडवांस बुकिंग हुई चालू
Bha Bha Ba Hit or Flop, फर्स्ट ऑफिस शानदार सेकंड हाफ बोरिंग
सोशल मीडिया पर एक यूजर लिख रहा है कि Bha Bha Ba का फर्स्ट हाफ काफी जबरदस्त है। लंबे समय बाद दिलीप किसी फिल्म में प्योर एंटरटेनर के अवतार में देखा जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म में काफी मेहनत भी की है। इंटरवल में फाइट और ट्विस्ट ने धमाल मचा दिया। धनंजय का काम काफी कमाल का है। इतना ही नहीं मोहनलाल की परफॉर्मेंस की भी तारीफें हो रही थी। Bha Bha Ba Hit or Flop? जैसे सवाल के जवाब में हम सिर्फ यही कह पाएंगे की एवरेज से थोड़ा अच्छी निकली भा भा बा।
Bha Bha Ba Casting
Bha Bha Ba Hit or Flop का पता चलता है इसकी कास्टिंग से स्तन के प्रोड्यूसर हैं गोकुलम गोपालन और कृष्णमूर्ति, जिन्होंने इस फिल्म का निर्माण गोकुलम प्रोडक्शंस और श्री गोकुलम मूवीस के बैनर तले कियाहै। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है नूरीन शरीफ और फहीम सफर ने। इस मूवी को म्यूजिक दिया है शान रहमान ने और बैकग्राउंड स्कोर गोपी सुंदर ने तैयार किया है।
