Big Boss 19 Breaking News: बिग बॉस की तरफ से आ रही लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार इस कंटेस्टेंट्स को जाना पड़ सकता है घर से बाहर। हम आपको बता दे बिग बॉस 19 में हुए टिकट तो फिनाले टास्क में जहां गौरव खन्ना बने पहले फाइनलिस्ट वही एक दूसरे कंटेस्टेंट पर गिर गई गाज, क्योंकि उन्होंने थोड़ा था घर का अहम नियम। चलिए जानते हैं क्या है माजरा?
Big Boss 19 Breaking News:
बिग बॉस की की खबर आपको भी डाल सकती है शक्ति में क्योंकि खबरी के मुताबिक बिग बॉस में अशनूर पर गिर गई है बड़ी गाज वीकेंड के बाहर में सलमान खान उनकी क्लास लगाने वाले हैं क्योंकि उन्होंने तोड़ा है घर का मुख्य नियम, जिसकी वजह से वो एलिमिनेट भी हो सकती है। न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो घर का नियम तोड़ने की वजह से अशनूर को घर से बेघर कर दिया गया है यानि अब वह फाइनल लिस्ट नहीं बन पाएंगी।
आखिर अशनूर ने कौन सा नियम तोड़ दिया?
दरअसल बिग बॉस के एक टास्क के दौरान ये देखा जाता है कि अशनूर ने तान्या पर इंटेंशनली तख्ती मारी थी, जिससे तान्या को चोट आई थी। उसके बाद अशनूर ने उनको सॉरी भी बोला। एपिसोड में दिखाया जाता है कि अशनूर और तान्या की इस बात पर काफी बहस भी हुई थी। अशनूर की इस हरकत का असर इस वीकेंड के वार पर पड़ने वाला है और सलमान खान अशनूर को काफी कुछ बोलने वाले हैं।
ये भी पढे: Viral MMS Video Fact Check: 19 मिनट के इस वीडियो ने लगा दी सोशल मीडिया पर आग, जन्नत पर आई मुसीबत
Big Boss 19 Breaking News, क्या होगा डबल इविक्शन?
बिग बॉस 19 लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार ऐसा अनुमान है कि इस बार आखरी वीकेंड के बारे में घर से बेघर एक नहीं बल्कि दो लोग किए जाएंगे। रयूमर्स की माने तो अशनूर के साथ-साथ घर से बेघर हुए हैं शाहबाज। मेकर्स की तरफ से भी शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें सलमान खान अशनूर की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। आप भी देखिए यह वीडियो:
क्या गौरव जीत सकते हैं बिग बॉस 19 का खिताब?
गौरव बिग बॉस के एक प्रबल कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार Big Boss 19 Winner गौरव खन्ना ही हो सकते हैं क्योंकि वो न सिर्फ पहले फाइनलिस्ट बने हैं बल्कि वोटिंग ट्रेंड में भी वो आगे ही चल रहे हैं हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि बिग बॉस 19 का विनर कौन होगा? लेकिन वोटिंग ट्रेंड और गौरव की परफॉर्मेंस से तो यही लगता है कि इस बार की बाजी गौरव ही मार सकते हैं।
