Big Boss 19 Contestent Tanya Mittal फंस गई चक्कर में, लगा जादू टोने का आरोप
WhatsApp Group Join Now

Big Boss 19 Contestent Tanya Mittal जबसे बिग बॉस हाउस में आई हैं, तबसे खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वो किसी न् किसी वजह से हाई लाइटेड रहती हैं। उनका दुबई जाकर बकलावा खाने का बयान हो या अशनुर से उनकी लड़ाई, इन सबने उनको फेमस तो कर ही दिया। शो अब फ़ीनाले की तरफ बढ़ रहा है और ऐसे में उन पर लग गया है एक बड़ा आरोप। शो के इस पड़ाव पर तान्या मित्तल पर जादू टोना करने का आरोप लगाया गया है और ये आप उनके को कंटेस्टेंट ने  ही लगाया है। आईए जानते हैं पूरी खबर 

Big Boss 19 Contestent Tanya Mittal पर गिरी गाज

News reports के अनुसार एक्टर बशीर अली ने बिग बॉस 19 की सदस्य तान्या मित्तल (Big Boss 19 Contestent Tanya Mittal) पर जादू टोने का आरोप लगाया है। दरअसल पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट शो “आबरा का डाबरा” में जब बसीर अली गए तो उन्होंने अपने Big Boss 19 Show से जुड़े सफर के बारे में बातचीत की, जिसमें उन्होंने बोला कि कैप्टंसी की टास्क के दौरान उन्होंने देखा की तान्या मित्तल उनकी तस्वीर के साथ कुछ कर रही हैं। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो तान्या मित्तल उनका फोटो पर फूंकती हुई नजर आई, तब से उन्हें लगने लगा की तान्या मित्तल जादू टोना करती है। 

तान्या मित्तल का जाप 

उन्होंने यह भी बताया कि शो के दौरान भी तान्या मित्तल कुछ ना कुछ जपती हुई नजर आती है। आबरा का डाबरा शो में बशीर अली ने बताया कि Big Boss 19 Contestent Tanya Mittal राम-राम के अलावा भी कुछ जपती हुई नजर आती रहती हैं, लेकिन ये पूछने की हिम्मत उनकी नहीं हुई।

क्या होगी तान्या की प्रतिक्रिया?

Big Boss 19 Contestent Tanya Mittal अभी घर के अंदर है इसलिए उन्होंने बशीर अली का ये बयान नहीं सुना लेकिन ये देखना बहुत ही रोमांचक रहेगा कि घर के बाहर आने के बाद Big Boss 19 Contestent Tanya Mittal बशीर अली की तरफ से लगाए गए इस आप का जवाब क्या देती है।

ज्ञात हो  कि हाल ही में तान्या मित्तल फिर से हाईलाइट हुई थी जब उनकी और आशनूर कौर की लड़ाई हुई थी। शो के एक टास्क के दौरान अशनूर ने तान्या मित्तल पर लकड़ी की पटरी बीमारी थी जिसके बाद सलमान खान ने अशनूर को खूब कड़ी खोटी सुनाई और उन्हें शो से बाहर कर दिया।

ये भी पढ़ें: Big Boss 19 Ticket To Finale की रेस में अशनूर ने निकाली खुन्नस, तान्या को लगी चोट, क्या अब घर से बेघर होंगी अशनूर