Big Boss 19 Family Week में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल सकते हैं। टीवी पर बिग बॉस 19 ने इस समय अपना जादू चलाया हुआ है। छोटे पर्दे पर धमाल छोड़ने में ये शो कोई कसर नहीं छोड़ रहा। धीरे-धीरे ये  शो अपने फिनाले की तरफ जा रहा है। इस सप्ताह बिग बॉस में फैमिली वीक मनाया जा रहा है जिसमें सभी घरवालों के घर वाले उनसे मिलने आएंगे यानि इस सप्ताह बिग बॉस में ड्रामा बढ़ाने वाला है। घरवालों के साथ बिग बॉस खेलेंगे फ्रीज और रिलीज का गेम और घर के अंदर आएगा इमोशंस का सैलाब।

Big Boss 19 Family Week

इस बार फैमिली वीक में सबके घर वाले उनसे मिलने आएंगे। घर के अंदर जैसे ही फैमिली वीक शुरू होता है तो बिग बॉस की तरफ से पहले ही चेतावनी दे दी जाती है कि अगर कोई भी बिग बॉस का नियम तोड़ता है तो बाकी कंटेस्टेंट्स के घर वाले भी शो का हिस्सा नहीं पर बन पाएंगे। इसके बाद कंटेस्टेंट्स अपने-अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं और सबसे पहले घर में एंट्री होती है कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल की। कुनिका बेडरूम में मेकअप कर रही होती है और अयान उनसे मिलने वही पहुंच जाते हैं। अपने बेटे को इतने लंबे समय बाद देखते ही कुनिका की आंखों में आंसू आ जाते हैं, वो अपने इमोशंस पर काबू नहीं पाती।

घर के अंदर कुनिका नहीं ढूंढ ली है बहू 

जैसे ही बिग बॉस रिलीज करते हैं कुनिका अपने बेटे की मुलाकात बाकी के घर वालों से कराने लगती है। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे अयान की मुलाकात शनूर कौर से कराते हुए कहा कि ये 21 साल की है और तुम 26 साल की हो इसे बहू बनाना कैसा रहेगा। ये बात सुनकर अशनूर और अयान दोनों ही हंसने लगते हैं। अयान अपनी मां के साथ-साथ बाकी घर वालों से भी बातें करते हुए नजर आते हैं और बोलते हैं कि सभी घर वाले बाहर स्टार बन गए हैं।

पिता को देख भावुक हुई अशनूर 

Bigboss Family Week में Bigboss House भावनाओं की सैलाब में बहता हुआ नजर आ रहा है। घर में दूसरे सदस्य के तौर पर अशनूर के पिता आते हैं और बेटी को गले लगाते ही भावुक हो जाते हैं। इतना नहीं पिता को देखकर अशनूर भी रो पड़ती है और घर के माहौल इमोशनल हो जाता है। रिपोर्ट्स की माने तो अशनूर के पिता तान्या से नाराज है। इसके पीछे का कारण है की तान्या ने अशनूर को आंटी जैसा बताया था।  अशनूर के पिता को देखकर तान्या काफी उदास हो जाती है फरहाना उन्हें दिलासा देती है कि कोई बात नहीं उन्हें नाराज होने का हक है। जिस पर तान्या भी हामी भरती है। 

फैमिली वीक का टास्क दो-चार दिन और चलेगा। घर के अन्य सदस्यों के परिवार वाले भी घर में आएंगे। घरवाले भले ही इमोशनल हो लेकिन दर्शकों के लिए बिग बॉस का एंटरटेनमेंट काम नहीं होगा।