Big Boss 19 Ticket To Finale: जैसे-जैसे बिग बॉस अपने फाइनल के पड़ाव (Big Boss 19 Finale) पर आ रहा है, एंटरटेनमेंट बढ़ता ही जा रहा है। ग्रैंड फिनाले से कुछ ही स्टेप दूर है बिग बॉस 19(Big Boss 19 Grand Finale)। कंटेंस्टेंट्स के बीच इस समय Big Boss 19 Ticket To Finale की रेस लगी हुई है, जिसे पाने के लिए हर कंटेस्टेंट अपना की जान लग रहा है। लेकिन आने वाले एपिसोड के प्रोमो में हैरान कर देने वाला नजारा दिखा। आईए जानते हैं क्या था माजरा?
Big Boss 19 Ticket To Finale की रेस में अशनूर ने तोड़ा अहम नियम
ये बात उस समय की है जब Big Boss 19 Ticket To Finale के तहत बिग बॉस की तरफ से घर वालों को एक टास्क दिया जाता है। Big Boss 19 Ticket To Finale Challenge के दौरान तान्या और अशनूर एक दूसरे से तीखी बहस करती नजर आ रही है, जिसमें तान्या, अशनूर से कह रही है कि “तेरी असलियत तो पूरा इंडिया देख रहा है” वही अशनूर जवाब में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहती है कि “फर्जी नॉरेटिव घर के बाहर सेट करो” आप भी देखिए यह प्रोमो वीडियो:
अशनूर और तान्या के बीच हुई धक्का मुक्की
हद तो तब हो गई जब Big Boss 19 Ticket To Finale की होड़ में अशनूर और तान्या के बीच टास्क के दौरान धक्का मुक्की हो जाती है। अशनूर तान्या को धक्का मरती है जिससे उन्हें चोट आई है। अशनूर तान्या से यह भी कहती नजर आती है क्या उन्हें उनकी पिछली गलतियों का पछतावा नहीं है? इतना ही नहीं प्रोमो फ्लैशबैक में जाता है जब तान्या अशनूर के कटोरा से पानी गिरने की कोशिश करते हुए नजर आती है और अपने कटोरा को बचने की कोशिश में अशनूर अनजाने में तान्या पर तख्ती मार देती है और बाद में माफी भी मांगती है।
Big Boss 19 Ticket To Finale Promo Video पर व्यूअर्स का रिएक्शन
टिकट तो फाइनल की इस प्रोमो वीडियो के बाद व्यूवर्स के काफी तीखे रिएक्शंस आने लगे हैं। वो अशनूर के इस व्यवहार का विरोध कर रहे हैं। व्यूवर्स इस समय तान्या का साथ दे रहे हैं और अशनूर को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। हालांकि टास्क आशनूर कौर जीती और टिकट टू फिनाले रेस की विजेता बनी।
बिग बॉस 19 के चार फाइनलिस्ट
पहले राउंड में आशनूर कौर ने बाजी मारी दूसरे राउंड में प्रणीत मोरे ने वहीं तीसरा राउंड गौरव खन्ना और मालती चहर के बीच था, जिसमें गौरव खन्ना विजेता बने। चौथे राउंड में फरहाना की जीत हुई। इस तरह से बिग बॉस 19 को चार फाइनलिस्ट मिल चुके हैं।
शाहबाज ने डाला आग में घी
टास्क के दौरान अशनूर तान्या से कहते नजर आती है कि उसकी हरकतों के लिए उसका कोई भी सम्मान नहीं करेगा। इतना ही नहीं शाहबाज तान्या को भड़कते हुए नजर आते हैं वो कहते हैं कि अशनूर ने जानबूझकर प्लाईवुड के टुकड़े से उन पर हमला किया था। बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड में आपको काफी कुछ मसाला मिलने वाला है इसलिए देखते रहिए Big Boss 19 Ticket To Finale का नेक्स्ट एपिसोड।
