Big Boss 19 Top 2: अगर आप भी बिग बॉस का शो देख रहे हैं तो आपके लिए हम अभी-अभी एक नई खबर लेकर आए हैं। बिग बॉस 19 अब अपने फाइनल के पड़ाव पर पहुंचने वाला है और आखिरी हफ्ते की वोटिंग चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शो में दो सदस्य टॉप 2 वोटिंग लिस्ट पर चल रहे हैं। आईए जानते हैं डीटेल्स
Big Boss 19 Top 2 में है इन सदस्यों का नाम
वो दिन दूर नहीं जब Big Boss 19 Winner का चेहरा सामने आ जाएगा। Big Boss 19 Finale की रेस में घर का हर सदस्य दौड़ रहा है। Gaurav Khanna पहले ही Ticket to finale जीत चुके हैं और पहुंच गए हैं बिग बॉस 19 के फाइनल में अब उनके साथ और कौन आने वाला है इसके लिए Viewers भर भर के वोटिंग कर रहे हैं। घर में अभी 6 सदस्य बचे हैं तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, मालती, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट। 5 सदस्यों में से चार लोग और फाइनल में जाएंगे। वोटिंग लाइंस भी अब बंद हो चुकी है। आपको बता दें कि प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट लीड कर रहे हैं। वोटर का सपोर्ट उन्हें भर भर के मिल रहा है।
ये सदस्य हैं Bottom 3 में
Big Boss 19 Top 2 की बात करें तो फरहाना और प्रणित में से कोई एक सदस्य बिग बॉस 19 के फाइनल में जाने वाला है। अमाल, तान्या और मालती तीनों बॉटम 3 में है। सोशल मीडिया पोल्स की माने तो अमाल मलिक और मालती चाहर बॉटम 2 नंबर पर आ चुके हैं और तान्या के वोट्स में सुधार देखने को मिल रहा है, जिससे वो तीसरे नंबर पर आ गई है।
हो सकता है मिड इविक्शन
अब सवाल उठता है कि क्या अमाल या मालती में से कोई एक घर से बाहर होगा? तो हम आपको बता दे की उड़ती-उड़ती खबरें आ रही है कि शो के मेकर्स अमाल को बचा सकते हैं। इससे ये स्पष्ट होता है कि अगली बार मालती और तान्या में से किसी एक को घर से बाहर कर सकते हैं। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि इस बार मिड इविक्शन होने वाला है। अब इन दोनों में से कौन बाहर जाएगा ये तो आने वाला शो ही बताएगा।
