Bolllywood News Sara Arjun Bold Look (1)
WhatsApp Group Join Now

Bollywood News: एक समय था जब बॉलीवुड में चारों तरफ ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती के चर्चे थे। लेकिन बॉलीवुड में अब “छोटी ऐश्वर्या” के नाम से एक एक्ट्रेस इंटर कर चुकी है। बॉलीवुड में उसके चर्च खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे। पर्दे पर आते ही उसके हसीन जलवों ने बवाल मचा दिया और लोग उसकी अदाओं पर लट्टू हो रहे हैं। इतना ही नहीं उसकी पहली फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, आखिर कौन है यह छोटी ऐश्वर्या चलिए जानते हैं: 

Bollywood News में Viral हुई छोटी ऐश्वर्या

Bollywood News के अनुसार “सारा अर्जुन” को बॉलीवुड की ‘छोटी ऐश्वर्या’ के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने धुरंधर मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी पहली फिल्म धुरंधर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है और ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। हालांकि सारा पहले कई विज्ञापन और फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम कर चुकी है, लेकिन धुरंधर में अपनी अदाओं के जलवे दिखाएं हैं और अच्छी-अच्छी हीरोइन को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Hit or Flop, बताएगी 8 दिन की कमाई, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट OUT

कब मिला छोटी ऐश्वर्या का Tag 

सारा अर्जुन ने “पोन्नीयन सेल्वन 2” में ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया था। उनकी अदाकारी इतनी अच्छी थी कि उन्हें ‘छोटी ऐश्वर्या’ का टैग मिल गया। इतना नहीं B Town पर इस समय वो बड़ी-बड़ी हसीनाओं पर भारी पड़ रही है। भले ही धुरंधर उनकी पहली मूवी हो लेकिन उनकी इस मूवी ने ब्लॉकबस्टर बनकर कमाल कर दिया। सारा अर्जुन अभी 20 साल की है लेकिन जब जब वो किसी प्रमोशनल इवेंट्स पर जाती है, उनका किलर लुक लोगों की सांस रोक देता है।

Sara Arjun Bold Look

ब्लैक कलर के गाउन में उनका लुक वाकई में बहुत कलर लग रहा था। उनकी खूबसूरती सबके दिलों पर बिजलियां गिरा रही थी। Bollywood News की माने तो इस समय B-Town में चारों तरफ उनकी खूबसूरती के चर्चे हो रहे हैं।

20 साल की उम्र में दे रही है बड़ी-बड़ी हीरोइन को टक्कर 

इस समय Dhurandhar का डंका पूरे बॉलीवुड फिल्में बज रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं होता जब धुरंधर के बारे में Bollywood News पब्लिश्ड नहीं होती, वही सारा अर्जुन की खूबसूरती के चर्चे भी जोरों शोरों पर है। 20 साल की ये एक्ट्रेस आलिया और दीपिका को कड़ी टक्कर दे रही है। उसकी खूबसूरती के चर्चे चारों तरफ है। Sara का बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे।