Border 2 Sunny Deol: लीक हुई तस्वीरें, शुरू हो चुकी है बॉर्डर 2 की शूटिंग
Border 2 Sunny Deol: लीक हुई तस्वीरें, शुरू हो चुकी है बॉर्डर 2 की शूटिंग

Border 2 Sunny Deol: 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक है बॉर्डर 2 (Border 2)। इसकी कास्टिंग पूरी हो गई है और फिल्म मेकर्स ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शूटिंग झांसी में हो रही है। आपको बता दें Sunny Deol Border 2 29 साल बाद फिर से आ रही है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ दिखेंगे वरुण धवन(Varun Dhawan)। फिल्मेकर्स ने सेट से पहली बार तस्वीरें भी शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर कहर बारपा रही हैं। 

Border 2 Sunny Deol की Picture हुई लीक

Border 2 की Cast Shooting के लिए झांसी पहुंच चुकी है, फिल्म के सेट से एक पिक्चर भी जारी कर दी गई है।  18 फरवरी 2025 को टी-सीरीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ये फोटोज शेयर की गई थी, जिसमें सनी देओल और वरुण धवन आर्मी टैंक के ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके साथ फिल्म की बाकी टीम है। वरुण धवन और सनी देओल ने कैजुअल आउटफिट पहना है। 

Border 2: वरुण धवन ने शेयर की तस्वीर

वरुण धवन ने अपनी और सनी देओल की बॉर्डर 2 के सेट से तस्वीर अपने Official Instagram Handle पर शेयर की है। पिक्चर में दोनों एक Tank पर बैठे नजर आ रहे हैं।

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हाथों में झंडा लिए एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वो टैंक पर खड़े होकर झंडा फहरा रहे हैं। इन दोनों तस्वीरों को जैसे ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया फैंस के भर-भर के Comments आने लगे कुछ लोग वरुण धवन के लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें बॉर्डर 2 का बेसब्री से इंतजार है। 

ये भी पढ़े: Shraddha Kapoor का Jewellery Brand पहुँच गया Shark Tank India, आखिर क्यो नहीं दिखी श्रद्धा कपूर?

Sunny Deol ने की 22 साल बाद वापसी

आपको बता दे की फिल्म ग़दर 2 से सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे 22 सालों बाद वापसी की है। ग़दर 2 को सक्सेस मिलने के बाद सनी देओल की झोली में उनकी ही फिल्म का दूसरा पार्ट आ गया। इतना ही नहीं साउथ सिनेमा में भी सनी डेब्यू करने वाले हैं। उनकी फिल्म का नाम जाट होगा, जो इस साल रिलीज की जाएगी। सनी देओल तैयार है साउथ सिनेमा लवर्स का दिल जीतने के लिए। 

देशभक्ति के ड्रामे में जोड़ी जाएगी अगली कड़ी

1997 में रिलीज होने वाली बॉर्डर 2 को बहुत पसंद किया गया था। ये फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्म थी, जिसकी अगली कड़ी को जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशक हैं जेपी दत्ता। इस फिल्म में वरुण धवन और सनी देओल के साथ-साथ दलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आ सकते हैं। आपको बता दे बॉर्डर 2 को भारत का सबसे बड़ा ड्रामा माना जा रहा है। हालांकि अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई है लेकिन Fans को अभी से ही इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से है। 

बेहद हिट हुए थे बॉर्डर के गाने

बॉर्डर की पहली कड़ी के गाने सुपरहिट हुए थे। इन गानों को सुनकर देश के जवानों के अंदर एक नया जोश जगता था। इस फिल्म में युद्ध की रियल कंडीशंस को दिखाने की कोशिश की गई थी। लोग इस फिल्म को देखने के दीवाने थे, सनी देओल की Acting Border Movie में कमाल की थी। माना जा रहा है Broder 2 Sunny Deol जरूर कमाल दिखाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले साल 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है। 

अब देखना ये है कि क्या बॉर्डर की पहली कड़ी की तरह बॉर्डर की दूसरी कड़ी भी हिंदुस्तान में तहलका मचाएगी? ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। 

ये भी पढ़े: Vicky Kaushal Top 5 Movies: Chhava के अलावा Vicky ने इन Movies मे दिखाई अपनी दमदार Acting

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *