Box Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर रविवार का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास रहा। पिक्चर हॉल्स में हालिया रिलीज मूवी को देखने के लिए फैंस की भीड़ थी। लवयापा, बैडएस रवि कुमार, देवा और स्काई फोर्स सहित बहुत सी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और बहुत सी फिल्में फुस्स होती दिखाई दी। चलिए जानते हैं क्या कहती है Box Office Collection Report?
Box Office Collection Reports: SKYFORCE(स्काई फोर्स)
स्काई फोर्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। ये Movie लोगो को खूब पसंद आ रही है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की 2025 की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ की कमाई का आकड़ा पार किया। 17 दिन पहले इस फिल्म को रिलीज किया गया था और पिछले रविवार को इस फिल्म ने 1 करोड़ 85 लाख रुपए का कलेक्शन किया। Sacnilk की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये गए Data के अनुसार Skyforce अब तक 128.85 करोड़ का व्यापार कर चुकी है।
Box Office Collection Reports: Deva (देवा)
Sunday Box Office Collection Reports देखकर ऐसा लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी ज्यादा कमाल नहीं दिखाई पाई है। इसने अभी तक काफी Average Earning की है। बीते रविवार को इसका कलेक्शन मात्र 1 करोड़ 30 लाख रुपए का रहा और अभी तक इस मूवी ने कुल 31.75 करोड़ की कमाई ही की है।
Box Office Collection Reports: Loveyapa(लवयापा)
आमिर खान की बेटी जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की लीड एक्टिंग वाली मूवी लवयापा को भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला। फिल्म की रिलीज के Opening Day में इसने मात्र 1 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई की। इसके दूसरे दिन की दाता की बात करें तो इसकी कमाई थी 1.65 करोड रुपए। Sacnilk मे दिए Data के मुताबिक अभी तक इस फिल्म ने Hindi Net Box Office पर कुल 4.37 करोड़ रुपये की Earning की है। बीते रविवार को इसका Rough Collection Data Report रहा 1.57 करोड़ रुपये।
ये भी पढ़े: Valentine week release: फिर शुरू होगी Amitabh Rekha की Love-Story
Box Office Collection Reports: Badass Ravikumar (बैडएस रवि कुमार)
हिमेश रेशमिया की मूवी बैडएस रवि कुमार की पहले दिन की कमाई ठीक-ठाक रही लेकिन दूसरे दिन की कमाई की रिपोर्ट बताती हैं कि ये फिल्म ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रही। रविवार को वीकेंड होने के बावजूद ये फिल्म मात्र 40 लाख रुपए का ही व्यापार कर पाई। अब तक इस फिल्म का Collection 6 करोड़ 15 लाख रुपए हुआ है।
Box Office Collection Reports: Thandel(तंडेल)
सई पल्लवी और नागा चैतन्य की मूवी तंडेल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस दिन को 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था, रिलीज के दिन दर्शकों ने इसे काफी पॉजिटिव रिस्पांस दिया।
पहले ही दिन इस फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार और रविवार के आंकड़ों के पर नजर डाला जाए तो शनिवार को ये फिल्म 12.01 करोड़ और रविवार को ये फिल्म 12.25 करोड़ की कमाई करने में सफल रही। हर दिन की कमाई के बढ़ते आंकड़ों से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि तंडेल लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन डेटा है 35.85 करोड़ रुपए।
Box Office Collection Reports: Vidamuyarchi ( विदामुयार्ची)
विदामुयार्ची मूवी में अजीत कुमार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। लोगों की जितनी उम्मीद थी उस पर ये फिल्म खरी नहीं उतरी। इसने ओपनिंग डे में भले ही 26 करोड़ रुपए कमाए हो लेकिन दूसरे दिन की कमाई में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इस फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन है 62.75 करोड़ रुपए लेकिन रविवार को ये फिल्म मात्र 13 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकी।
तो ये थी Box Office Collection Report, जिसके अनुसार कुछ फिल्मों ने झंडा गाड़ दिए तो कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई कमाल। हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार से जितनी उम्मीद की जा रही थी उस उम्मीद में वो खरी नही उतर पायी, वहीं लवयापा भी दर्शकों का दिल जीतने में ज्यादा सफल नहीं हो पाई। देखना ये है कि ये फिल्में आने वाले दिनों में क्या प्रदर्शन करती हैं?
ये भी पढ़े: AI Summit की शुरुआत होगी आज, इन चीजो पर होगी दुनिया की नज़र