Bollywood Casting Couch
WhatsApp Group Join Now

Casting Couch: बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी रंगीन लगती है अंदर से उतनी ही अंधेरों में छुपी हुई है। बॉलीवुड में Casting Couch का मुद्दा समय-समय पर उठाया गया है। कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी है जिन्होंने बॉलीवुड में जगह पाने के लिए वो काम तक कर डाले जिसके लिए कोई भी लड़की करने से पहले 100 बार सोचेगी। सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें इस तरह के दावे किए गए हैं कि  Carrier शुरू करने के लिए Actresses को कठिन और असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। आईए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में: 

जब Casting Couch का शिकार हुई रश्मि देसाई 

रश्मि देसाई आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है 16 वर्ष की उम्र से उन्होंने एक्टिंग करनी शुरू की लेकिन इस छोटी सी बच्ची के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका दर्द वो आज तक झेल रही है। टीवी जगत की ये जानी-मानी एक्ट्रेस भी फंस चुकी है Casting Couch के चक्कर में। बॉलीवुड बबल में दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने बताया जब वह 16 साल की थी तो उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया, जहां उन्हें बेहोश करने की कोशिश की लेकिन किसी तरह से वो वहां से भाग निकली।” हालांकि कास्टिंग काउच का शिकार होने के बाद भी रश्मि पीछे नहीं हटी वो स्ट्रगल करती रही और आज उन्होंने वह मुकाम हासिल कर लिया इसके लिए लोग सपने देखते हैं।

Rashami Desai's SHOCKING Casting Couch Experience | #shorts #tv

Bollywood Casting Couch के चक्कर में फंसी ये फेमस Actress 

बॉलीवुड में यूं तो कई एक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है लेकिन आज हम आपको उसे एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो वाकई में काफी फेमस है।

 हम बात कर रहे हैं एनिमल मूवी में रश्मिका की मां बनी इंदिरा कृष्णन की, इंदिरा कृष्णन भले ही आज फेमस एक्ट्रेस हो लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी के दुखद दिनों के बारे में खुलकर बात की थी। 54 साल की इंदिरा कृष्ण ने पिछले 30 सालों में सिनेमा में कई बड़ी movies की है, उन्होंने एक्सपीरियंस साझा करते हुए बताया कि “Casting Couch सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या मुंबई में नहीं होता, साउथ फिल्म में भी लोग कास्टिंग काउच उसका शिकार होते हैं। एक फिल्म प्रोड्यूसर ने मुझे बड़ी प्रोजेक्ट के लिए चुना था इस प्रोजेक्ट को लेकर हमारे बीच कुछ मतभेद भी हुए, मैं इस प्रोजेक्ट को करने के लिए तैयार थी लेकिन एक छोटी सी बात ने पूरी रिश्ते को खराब कर दिया।”

इस एक्ट्रेस को मिला कंप्रोमाइज करने का ऑफर 

Bollywood Casting Couch का शिकार केवल हमारे देश के लोग ही नहीं होते बल्कि विदेशी लोगों को भी इसका शिकार बनाया गया है। अब हम आपको बताने जाने हैं ब्रिटिश की फेमस सिंगर और अभिनेत्री सोफी चौधरी के बारे में जिन्होंने “शादी नंबर वन”, “वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा” और “प्यार के साइड इफेक्ट्स” जैसे बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस के बारे में शेयर किया। उन्होंने बोला कि इंडस्ट्री के कुछ लोगों से उन्होंने मुलाकात की जिनमें से कुछ तो अच्छे थे लेकिन कुछ लोगों ने ऐसे कमेंट किया, जिन्हें सुनकर मैं बिल्कुल भी सहज नहीं रह पाई। 

कभी-कभी ये मान लिया जाता है कि अगर आप विदेश से आए तो हम हर काम में सहज होंगे और आसानी से मान लेंगे। लोगों की सोच होती है की एक बार और सही आपको क्या फर्क पड़ता है। लोगों ने मुझे कुछ लोगों को खुश रखने की ऑफर भी दिया और कोई कहता था कि “मैं आपसे मिलना चाहता हूं ताकि मैं आपकी पर्सनालिटी को समझ सकूं या मेरी शादी अच्छी दौर में नहीं है, मुझे आपके साथ वक्त बिताना है।” ये सब एक बहाने होते थे जब आप यहां रहते हो तो धीरे-धीरे सब समझ में आने लगता है। ऐसे लोगों से कभी भी काम नहीं मिलता बल्कि आपका वक्त ही बर्बाद होता है।