Chhaava Release Day 2 Collection: छा गए संभाजी, जानिए क्यो देखें Vicky Kaushal Chhava? : Vicky Kaushal ने संभाजी का किरदार Fans को इतना पसंद आया कि Chhava Movie छा गई। Chhava Movie Trailer इतना दमदार था कि लोगों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता इतनी बढ़ी कि Movie की Advance Ticket Booking ने Records तोड़ दिए। रिलीज के पहले दिन Box office collection तगड़ा रहा। इतने नहीं दूसरे दिन भी इस मूवी की अच्छी शुरुआत हुई। कमाई के मामले में “छावा” ने 2025 में रलीज हुई सभी फिल्मों को पछाड़ दिया। आइए जानते हैं Chhaava second day collection Report क्या है?
शानदार रहा Chhaava Release Day 2 Collection
आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस फिल्म को क्रिटिक्स के शानदार भी रिव्यूज मिल रहे हैं वो फिल्म कितनी कमाल की होगी। पहले ही दिन सिनेमा घरों में रिलीज होने के बाद ये फिल्म दर्शकों के बीच छा गई। Chhava First Day Collection 31 करोड़ (According to Sacnilk Data)रुपए रहा। वही Chhaava Release Day 2 Collection की बात करें तो News लिखने तक Sacnilk की तरफ से जारी किए गए Rough Data के मुताबिक इस Movie ने 2.31Cr की कमाई कर ली है।
क्या रहा दूसरे दिन तक Chhaava Total Box Office Collection?
Sacnilk की ऑफिशियल वेबसाइट पर New Released Movies के Box Office Collection की ताजा डेटा Share किए जाते हैं। Chhaava Collection Day 1 और Day 2 की बात करें तो Chhaava Movie ने अब तक लगभग 33.31Cr की कमाई कर ली है। Movie Reviews की से X पर इस Movie की अनुमानित कमाई के बारे में डेटा Share किया गया है।
#Chhaava collects 33.1cr on day 1…creates several record
-biggest for #VickyKaushal career, by huge margin
– biggest for Historical Bollywood movie
-biggest of 2025 so far…
Collection are pretty much in line with our estimate, no trade has predicted it…
Advance… pic.twitter.com/b7j79bkCZV
— Movie_Reviews (@Movie_reviewsss) February 15, 2025
छावा का हर किरदार है दमदार
आज तक शायद कोई ऐसी मूवी हो जिसमें दर्शकों ने विलेन की तारीफ की हो लेकिन छावा में अक्षय खन्ना के किरदार औरंगजेब की Social Media पर खूब तारीफ हो रही हैं।
Vicky और Rashmika की दमदार परफॉर्मेंस के तो कहने ही क्या। Abbhivardhan ने X पर Post Share करके इन सभी कलाकारों को सराहा।
Fuck!#Chhaava is fucking crazy.
Lovely cinematography, noisy yet on point BGM.
AR Rehman shines. Saw Akshay Khanna in his full potential.
Best of Vicky Kaushal so far.
Even Rashmika shines man. Her role ain’t of a mere side consort.
Made my night. 😁 Just watch this… pic.twitter.com/1zsF5A9cc8
— Abhivardhan (@IndusThink) February 14, 2025
Amit Kumar ने X Post पर Vicky kaushal के शानदार अभिनय के साथ साथ, अक्षय खन्ना के लिए कहा है कि उन्होंने औरंगजेब के जीवन को इस मूवी में जिया है।
#Chhaava
One Word Review : OUTSTANDING 🔥🔥
मित्रों आप लोग जरूर देखिए ये फिल्मजैसा सोचा था उससे भी बढ़िया बनाई गई है।
इतिहास को एकदम जीवंत कर दिया है ।🔥सभी कलाकारों ने बहुत बढ़िया काम किया है।
खासकर #VickyKaushal ने बहुत शानदार अभिनय किया है ।#AkshayeKhanna ने तो… pic.twitter.com/4PNzorT8hW
— AMIT KUMAR (@IamAMITkumar83) February 14, 2025
Rashmika Mandana के किरदार को नहीं कर सकते नजरअंदाज
Chhava मूवी में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई का रोल भी काफी दमदार है। अपनी रियल लाइफ में Rashmika साउथ की हीरोइन है लेकिन इस मूवी में वो एक टिपिकल महाराष्ट्रीयन वाइफ की भूमिका निभा रही हैं। इस रोल में पूरी तरह से समाने के लिए उन्होंने अपने लुक पर काफी मेहनत की है। इतना ही नहीं इस फिल्म में कहीं से नहीं लग रहा कि वो हिंदी नहीं जानती। देखा जाए तो रश्मिका ने अपने कैरेक्टर के साथ पूरा न्याय किया है।
क्यो देखने जाएं छावा? (Reasons to Watch Chhava)
ऐसे बहुत से कारण हैं जिसकी वजह से आपको Chhava देखने पिक्चर हॉल जाना चाहिए-
- अगर आप विकी कौशल के फैन(Vicky Kaushal Fans) हैं और देखना चाहते हैं कि वो कितनी बेहतरीन एक्टिंग कर सकते हैं तो आपको छावा मूवी(Chhava Movie) जरूर देखनी चाहिए क्योंकि ये मूवी विकी कौशल के एक्टिंग करियर की बेस्ट मूवी साबित हो सकती है।
- यदि आपको ऐतिहासिक फिल्में (Historical Movies) देखना पसंद है तो छावा आपके लिए वन ऑफ द बेस्ट मूवी हो सकती है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेरकर की पहली Historical Movie होने के बावजूद उन्होंने इसमें हर एक डिटेल को दिखाया है।
- आपको इस फिल्म को देखकर अंदाजा हो जाएगा कि किस तरह से मराठों के शूरवीरो ने मुगल शासन के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी और आपको इस फिल्म से मराठा साम्राज्य के इतिहास के बारे में भी काफी कुछ पता चल सकेगा।
- रश्मिका मंदांना और विकी कौशल का पारंपरिक महाराष्ट्रीयन गाना सुनकर आप तालियां बजाने को मजबूर हो जाएंगे ऊपर से ए आर रहमान के संगीत की तो बात ही अलग है। अगर आप संगीत प्रेमी हैं तो आपको छावा मूवी जरूर देखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: Chhava Movie Review: ऐसी कमाल फिल्में बहुत कम बनती है, विकी कौशल का करियर हुआ हिट