Christmas Celebration Viral Video: क्रिसमस सेलिब्रेशन हो और बॉलीवुड के सितारे की बात ना हो तो ऐसा कभी हो ही नहीं सकता आज 25 दिसंबर में दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हमारे बॉलीवुड के सितारे भी अपने परिवार के साथ एक खास अंदाज में ये फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया से लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने अपने Christmas Celebration सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की लिए देखते हैं:
Christmas Celebration पर बिपाश-करण के डांस मूव्स
Christmas Celebration पर बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ क्रिसमस का जश्न धूमधाम से बना रही है। सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। Christmas Celebration Viral Video में दोनों साथ में डांस कर रहे हैं और हंसी मजाक कर रहे हैं। दोनों की फेस्टिव स्पिरिट को साफ तौर पर वीडियो पर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं फैंस भी दोनों के इस जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Urmila Matondkar का Christmas Celebration
Christmas का फेस्टिवल अंदाज पूरे बॉलीवुड में छाया हुआ है। ऐसे में उर्मिला भला कैसे पीछे रहती? उन्होंने अपने फैंस को Christmas Wish किया है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी लिखा है। चलिए देखते हैं:
ये भी पढे: Madhuri Dixit ने इस फिल्म के लिए किया समझौता, Amitabh Bacchan के आगे उतारना पड़ा टॉप
कार्तिक-अनन्या का फिल्मी सेलिब्रेशन
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्य पांडे इस समय “तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है। क्रिसमस के ही दिन दोनों की फिल्म सिनेमा घर में रिलीज हुई है इसलिए दोनों की क्रिसमस सेलिब्रेशन की पिक्चर तो सोशल मीडिया पर आनी ही थी।इसके अलावा भी बॉलीवुड के stars जैसे सोनाक्षी सिन्हा, तमन्ना भाटिया और जहान्वी कपूर भी Christmas Celebration के Festive Mood में नजर आए। चलिए देखे हैं सोशल मीडिया पर उनकी पिक्चर्स
