Day 1 Mastiii 4 Collection on Box Office: मस्ती 4 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया है और रिलीज होते ही इसकी शुरुआत काफी धमाकेदार हुई। पहले ही दिन इस फिल्म ने तगड़ी कमाई कर दी और फरहान अख्तर की वार ड्रामा 120 बहादुर को पीछे छोड़ दिया। अब देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस पर मस्ती 4 कितना तहलका मचाएगी 

Day 1 Mastiii 4 Collection on Box Office

ताजा आंकड़ों की माने तो फिल्म में शुरुआत में ही 2.37 करोड़ रुपए कमा लिए। Masti 4 फिल्म रिलीज होने से पहले ही टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। फिल्म का बजट 70-80 करोड़ रुपए है और ऐसा प्रिडिक्शन किया जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। 

Mastiii के तीन पार्ट हो चुके हैं रिलीज़ 

आजकल फिल्मों के सीक्वल का ट्रेंड चल रहा है ऐसे में मस्ती 4 का लाना कोई नई बात नहीं है लेकिन फ़िल्म क्रिटिक्स की माने तो अगर वीकेंड के वार पर इसका रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो फिल्म अच्छी रिकवरी कर सकती है। 

2004 में मस्ती सीरीज में अपनी पहली फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, इतना ही नहीं ग्रेट ग्रैंड मस्ती(Great Grand Masti) ने तो 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया गया था। वही 2016 की ग्रेट ग्रैंड मस्ती फ्लॉप रही थी। 2016 के बाद पूरे 12 साल बाद विवेक ओबरॉय, आफताब शिवदसानी और रितेश देशमुख की तिकड़ी बड़े पर्दे पर लौटी है। फिल्म डायरेक्टर मिलाप जावेरी का ये पुराना फॉर्मूला कितना काम करेगा ये तो आने वाले आंकड़े ही बताएंगे।

एडल्ट कॉमेडी पर दर्शकों का रिएक्शन 

Mastiii 4 पर दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन आ रहा है, सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर कुछ व्यूअर्स गुस्सा जाहिर कर रहे हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है। फिल्म एडल्ट कॉमेडी की शुरुआत की वजह से अच्छा कमाई कर रही है, हालांकि फिल्म को लेकर दर्शकों की राय नकारात्मक ही आ रही है। 

Mastiii 4 OTT Release 

मस्ती 4 OTT रिलीज की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 16 जनवरी 2026 को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है।

Mastiii 4 की स्टोरी 

कहानी में एक बार फिर से आपको विवेक ओबरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की तिकड़ी देखने को मिलेगी जो अपनी-अपनी पत्नियों से खुश नहीं है। इस पर उनके दोस्त अरशद वारसी उनको बताते हैं कि उनकी भी उन्हें लव वीजा देती है, जिसमें वो किसी भी लड़की के साथ समय बिता सकते हैं लेकिन जब ये तीनों अपनी पत्नियों से लव वीजा की डिमांड करते हैं तो उनकी पत्नियों उन्हें उनकी डिमांड पूरी करती है और जब वो वापस लौटते हैं तो उनकी पत्नी अभी लव वीजा मांग कर छुट्टियों पर निकल जाती है। इस तरह से मूवी की स्टोरी आगे बढ़ती है और दर्शकों को देती है Grand Masti का फील।